फोर्टिस अस्पताल में मरीज को दी खिचड़ी में मिला कॉकरोच, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होते ही मचा हंगामा
नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में बायोप्सी के लिए भर्ती एक महिला मरीज को दी गई खिचड़ी में कॉकरोच मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर अस्पताल प्रबंधन पर धमकाने का आरोप लगाया है। मरीज के परिजनों ने अधिकारियों से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन मामले की गहन समीक्षा कर रहा है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। फार्टिस हास्पिटल में बायोप्सी के लिए भर्ती एक महिला मरीज को दी गई खिचड़ी में काकरोच मिलने का मामला सामने आया है। मरीज के स्वजन ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर घटना के तीन वीडियो अपलोड कर प्रबंधन पर धमकी देकर डराने का भी आरोप लगाया है।
प्रसारित वीडियो में विजय कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह नौ बजे उन्होंने पूजा गौतम को बायोप्सी के लिए भर्ती कराया था। शाम करीब चार बजे मरीज को आपरेशन थिएटर से बाहर कमरे में लाया गया जिसके बाद छह बजे करीब उन्हें खाने के लिए खिचड़ी दी गई। कटोरी का रैपर उठाते ही उनके होश उड़ गए। उनका कहना है कि खिचड़ी के अंदर छोटा काकरोच पड़ा हुआ था।
महिला स्टाफ कर्मी ने उन्हें सुरक्षा गार्ड बुलाने की धमकी दी
गनीमत रही कि उन्होंने इसे खाने से पहले देख लिया वरना मरीज की और तबीयत बिगड़ जाती। उन्होंने कहा कि जब मामले में प्रबंधन से खिचड़ी में काकरोच मिलने की शिकायत की गई तो महिला स्टाफ कर्मी ने उन्हें सुरक्षा गार्ड बुलाने की धमकी दी। उन्होंने मामले में अधिकारियों से अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने 46 सेकंड के पहले वीडियो में खिचड़ी के अंदर काकरोच होने की घटना बताई जबकि 18 सेकंड के दूसरी वीडियो में वह स्टाफ कर्मियों से खिचड़ी में काकरोच निकालने की जानकारी कर रहे हैं। वहीं, तीसरे और आखिरी वीडियो में उन्होंने खिचड़ी में पड़े काकरोच को दिखाया है।
अस्पताल प्रशासन मामले की गहन समीक्षा कर रहा
इस मामले में प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में परोसे जाने वाले भोजन के बारे में एक व्यक्ति द्वारा उठाई गई चिंता के बारे में पता चला है। मामले की गहन समीक्षा कर रहे हैं। अस्पताल आंतरिक आडिट और संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के साथ सख्त खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन करता है। मैनेजमेंट अपने रोगियों, परिचारकों और कर्मचारियों के लिए देखभाल और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।