यूट्यूब पर वीडियो देखकर फंसे कोस्टगार्ड अधिकारी, शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर 85 लाख गंवाए
नोएडा के सेक्टर 52 में कोस्ट गार्ड अधिकारी कल्पित दीक्षित से साइबर ठगों ने 85 लाख रुपये ठग लिए। यूट्यूब पर वीडियो देखकर ठगों ने उनसे संपर्क किया और निवेश का झांसा देकर पैसे ट्रांसफर करवा लिए। मुनाफा दिखने के बावजूद पैसे निकालने में असफल रहने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठगों ने सेक्टर 52 में रहने वाले कोस्टगार्ड के अधिकारी कल्पित दीक्षित से 85 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित यूट्यूब पर देखे एक वीडियो के माध्यम से ठगाें के संपर्क में आया था। ठगो ने तीन से चार गुना मुनाफा होने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर कराई।
एप पर मुनाफा समेत दिख 5.5 करोड़ रुपये निकालने में असफल होने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कल्पित दीक्षित शेयर बाजार में भी रुचि रखते हैं। 29 जून को यूट्यूब पर शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का एक वीडियो देखा था। इसके माध्यम से ठगों ने कल्पित से संपर्क किया। उनको आईआईएफएल कैपिटल मैनेजमेंट नाम को दो वाॅट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया।
शुरुआत में कुछ डीमैट स्टाॅक और इंस्टीट्यूशनल स्टाफ सुझाकर एप पर पंजीकरण कराया। छोटे-छोटे निवेश कराकर मुनाफा दिला कर विश्वास जीता। कल्पित ने ठगों के झांसे में आ और उन पर विश्वास कर 26 अगस्त तक 28 बार में 85 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
उन्होंने देखा कि दो माह से कम समय में निवेश करने पर एप पर 5.5 करोड़ का पोर्टफोलियो दिखा रहा है। उन्होंने इसमें से एक करोड़ की रकम निकालनी चाही, लेकिन ठगों ने पूरी रकम निकालने के लिए बोला।
उन्होंने पूरी रकम निकालने के आवेदन किया तो ठगों ने 15 प्रतिशत कर के रूप में 70 लाख रुपये से ज्यादा जमा कराने को बोला। उन्होंने रकम देने से मना किया तो ठगों ने संपर्क तोड़ लिया। इससे पीड़ित को समझने में देर नहीं लगी कि वह नामी कंपनी के बजाय ठगों के चंगुल में फंस गए हैं।
उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एडीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगों की तलाश में टीम लगी है। ठगी की रकम में संलिप्त बैंक खातों की जानकारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।