UP Crime News: स्कूल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को लात-घूंसों से पीटा, 5 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
Uttar Pradesh News Today नोएडा कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित पाथवेज स्कूल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़िता के पिता द्वारा पांच छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर में बताया है कि शुक्रवार को उनकी बेटी को छात्र ने जान से मारने की नीयत से लात-घूंसों से पीटा।
जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 स्थित पाथवेज स्कूल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
पीड़िता के पिता द्वारा पांच छात्रों के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर में बताया है कि शुक्रवार को उनकी बेटी को छात्र ने जान से मारने की नीयत से लात-घूंसों से पीटा। जब वह पीटते-पीटते थक गया तो अगली बार जान से मार देने की धमकी दी।
डायरेक्टर और प्रिंसिपल से की शिकायत
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इससे पहले स्कूल के डायरेक्टर आरन जैकब और प्रिंसिपल सैमुअल ओस मोंड को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई। शुक्रवार दोपहर जब बेटी ने फोन करके छेड़छाड़ की सूचना दी तो भी प्रिंसिपल ने जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि यदि स्कूल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी का गंभीरता से पालन किया होता तो छात्रा के साथ इतनी बड़ी घटना न होती।
यह भी पढ़ें: सुविधाएं बढ़ी फिर भी घट गए साढ़े पांच हजार छात्र, परिषदीय स्कूलों से क्यों हो रहा अभिभावकों का मोह भंग?
पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने पांच छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 9 अक्टूबर को बेटी के साथ उसी की कक्षा में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने छेड़छाड़ की थी। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने किसी भी हद तक जाने की बात कही।
छात्रा ने परिजनों पर फोन पर दी छेड़छाड़ की सूचना
इस घटना की सूचना मेल के द्वारा उनकी बेटी ने स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को दी, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कुछ नहीं किया। 13 अक्टूबर को स्कूल में दोपहर में उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि आरोपित छात्र फिर से छेड़छाड़ कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्होंने इसकी सूचना फोन के माध्यम से प्रिंसिपल को दी। तब भी उन्होंने जांच करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद उनकी बेटी की पिटाई की गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है। वहीं इस संबंध में स्कूल प्रशासन से फोन कॉल और मैसेज भेजकर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।