Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में दोपहिया चोर गिरोह का भंडाफोड़, 12 मोटरसाइकिल और हथियार बरामद, तीन गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा की कासना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपियों के पास से दो तमंचे व एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    एनसीआर में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले तीन दबोचे 14 मोटरसाइिकल बरामद

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र में चोरी की गई 12 मोटर साइिकल बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा व एक चाकू भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव निवासी गोपाल शर्मा, जिला अलीगढ़ थाना कोडला गांव अमरपुर निवासी प्रिंस व मथुरा थाना नौझील गांव भगत भकरैलिया के नितेश के रूप में हुई है। प्रिंस व नितेश मौजूदा समय में दादरी में रहकर अपने साथी गोपाल शर्मा के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद की पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में एक सप्ताह में चौथी बार फंसी लिफ्ट, लोगों में दहशत का माहौल

    कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम साइट पांच ओवरब्रिज के समीप चेकिंग कर रही थी। तभी मोटरसाइिकल पर संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख आरोपितों ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाशी ली तो दो तमंचे व एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

    पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर 12 मोटरसाइिकल बरामद की है। जो एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी। कासना कोतवाली क्षेत्र में बीएनएस, ईकोटेक तीन, फरीदाबाद थाना पल्ला व दिल्ली में चार मामले दर्ज है। बदमाशों ने मोटरसाइकिल कहां-कहां से चोरी की और गिरोह में कितने सदस्य और शामिल है। पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि गिरोह एनसीआर में लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस ने तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- साहिबाबाद में प्रेमिका के फ्लैट पर प्रेमी ने दी जान, पिता ने लिखाई रिपोर्ट, बोले-धमकियों से था परेशान