साहिबाबाद में प्रेमिका के फ्लैट पर प्रेमी ने दी जान, पिता ने लिखाई रिपोर्ट, बोले-धमकियों से था परेशान
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में एक युवक ने प्रेमिका के फ्लैट पर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने प्रेमिका और उसके साथियों पर बेटे को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जिसके कारण उसने आत्महत्या की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि प्रेमिका ने मृतक को गुंडों से पिटवाया था।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को प्रेमिका के फ्लैट पर जाकर फांसी लगाने वाले युवक की आत्महत्या मामले में पीड़ित पिता ने प्रेमिका समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रेमिका अपनी बहनों व साथियों के संग मिलकर उनके बेटे को परेशान करती थी और जान से मारने की धमकी देती थी। इससे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि टीला मोड़ क्षेत्र में रहने वाले प्रवीण शुक्ला का वर्ष 2022 से शालीमार गार्डन में रहने वाली भावना से प्रेमप्रसंग चल रहा था। पूर्व में दोनों एक कंपनी में काम करते थे। प्रवीण की वर्ष 2024 में किसी दूसरी युवती से शादी हो गई थी और इसके बाद से प्रवीण और भावना में मनमुटाव हो गया था। 17 सितंबर को प्रवीण भावना के फ्लैट पर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद प्रवीण के पिता राधा मोहन शुक्ला ने भावना, उसकी बहन शिवानी, मनीषा, वंशिका और साथी राजेश और दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि भावना प्रवीण काे जान से मारने की धमकी देती थी और इस बारे में प्रवीण ने घर में कई बार बताया था। पीड़ित पिता का कहना है कि भावना ने उन्हें भी कई बार धमकी दी थी और उनके घर पुलिस लेकर गई थी। घर पर आकर वह कई बार हंगामा भी कर चुकी थी।
आरोप है कि उसने प्रवीण को कई बार गुंडों से पिटवाया था। सभी आरोपित मिलकर प्रवीण को परेशान करते थे, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।