ग्रेटर नोएडा में बिजली नेटवर्क होगा मजबूत, 14 करोड़ की लागत से बादलपुर में बनेगा सब स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में बिजली की बढ़ती समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बादलपुर में 33 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण करेगा। 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेशन से बादलपुर अच्छेजा और सादोपुर जैसे क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शाहबेरी और पतवाड़ी में भी ऐसे स्टेशन बनाने की योजना है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दादरी क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी के कारण बिजली नेटवर्क की क्षमता कम पड़ने लगी है। नेटवर्क की क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बादलपुर में 33 केवी स्टेशन का निर्माण करेगा। इसके निर्माण पर 14 करोड़ रुपये लागत आएगी। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही शिलान्यास व निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
कर्मचारियों को बनाते हैं बंधक
दादरी क्षेत्र में बिजली की समस्या हर साल गंभीर होती जा रही है। इस साल भी गर्मी के दौरान कई गांव व कालोनी में रहने वालों को बिजली संकट का सामना पकड़ा पड़ा। आबादी बढ़ने के साथ बिजली भार में वृद्धि हो रही है, इससे बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर नाकाफी साबित हो रहा है। इसलिए गर्मियों में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती होती है। कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहती है। लोगों में आक्रोश बढ़ाने से आए दिन धरने प्रदर्शन, सब स्टेशन पर ताला डालकर कर्मचारियों को बंधक बनाने जैसे मामले सामने आते हैं।
14 करोड़ से सब स्टेशन का निर्माण
बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बादलपुर में 33 केवी सब स्टेशन बनाने जा रहा है। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि 14 करोड़ की लागत से सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सब स्टेशन का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। इससे बादलपुर, अच्छेजा, सादोपुर आदि फीडर को जोड़ा जाएगा। इसका फायदा क्षेत्र के कई गांवों मेंं रहने वालों को मिलेगा।
पतवाड़ी और शाहबेरी में सब स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी व पतवाड़ी में भी 33केवी सब स्टेशन बनाया जाएगा। प्राधिकरण इसका प्रस्ताव तैयार करा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी आबादी तेजी से बढ़ने से बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की जरूरत बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।