Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Alert: सीलिंग लाइट लगाने के लिए दो दिन का रूट डायवर्जन, इन रास्तों में किए गए बड़े बदलाव

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    नोएडा विकास प्राधिकरण 20 और 21 सितंबर को रात में सीलिंग लाइट लगाएगा जिसके चलते रूट डायवर्जन लागू किया गया है। 20 सितंबर को पर्थला से सेक्टर-52 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास से यू-टर्न लेंगे। वहीं 21 सितंबर को सेक्टर-52 से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन भी सेक्टर-71 अंडरपास से यू-टर्न लेंगे। अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील की है।

    Hero Image
    नोएडा विकास प्राधिकरण 20 और 21 सितंबर को रात में सीलिंग लाइट लगाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम 20 और 21 सितंबर को रात में सीलिंग लाइट लगाएगी। इस दौरान रूट पर रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने जनता से डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि सीलिंग लाइट लगाने का काम 20 और 21 सितंबर को प्रस्तावित है। 20 सितंबर, शनिवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पर्थला से सेक्टर-52 होशियारपुर की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास के पास बाएं मुड़कर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

    वहीं, 21 सितंबर, रविवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक सेक्टर-52 होशियारपुर से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास के पास बाएं मुड़कर सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। डीसीपी ने वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।