Noida Traffic Alert: सीलिंग लाइट लगाने के लिए दो दिन का रूट डायवर्जन, इन रास्तों में किए गए बड़े बदलाव
नोएडा विकास प्राधिकरण 20 और 21 सितंबर को रात में सीलिंग लाइट लगाएगा जिसके चलते रूट डायवर्जन लागू किया गया है। 20 सितंबर को पर्थला से सेक्टर-52 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास से यू-टर्न लेंगे। वहीं 21 सितंबर को सेक्टर-52 से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन भी सेक्टर-71 अंडरपास से यू-टर्न लेंगे। अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील की है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम 20 और 21 सितंबर को रात में सीलिंग लाइट लगाएगी। इस दौरान रूट पर रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने जनता से डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।
डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि सीलिंग लाइट लगाने का काम 20 और 21 सितंबर को प्रस्तावित है। 20 सितंबर, शनिवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पर्थला से सेक्टर-52 होशियारपुर की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास के पास बाएं मुड़कर सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
वहीं, 21 सितंबर, रविवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक सेक्टर-52 होशियारपुर से पर्थला की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-71 अंडरपास के पास बाएं मुड़कर सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन के सामने यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। डीसीपी ने वाहन चालकों से असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।