Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब WhatsApp पर बुक किया जा सकेगा मेट्रो टिकट, बेंगलूरू की तर्ज पर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन देने जा रहा सुविधा

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:30 PM (IST)

    नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) जल्द ही व्हाट्सएप से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इससे एक्वा मेट्रो के 70 हजार यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्री एक नंबर पर हाय लिखकर टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा बेंगलूरू की तर्ज पर शुरू की जा रही है। एक्वा मेट्रो का विस्तार भी प्रस्तावित है जिससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा।

    Hero Image
    70 हजार एक्वा मेट्रो के मुसाफिरों को जल्द वाॅट्सएप से टिकट बुकिंग की सुविधा।

    जागरण संवाददाता, नोएडा । एक्वा मेट्रो में सफर करने वाले मुसाफिरों को जल्द ही वाट्सएप से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने तैयारी शुरू कर दी है।

    इस सुविधा के बाद 70 हजार मुसाफिरों को टिकट के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। वह घर बैठे ही टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा अभी बेंगलूरू में है। इसी तर्ज पर एनएमआरसी एक्वा मेट्रो में सुविधा को शुरू करने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डाॅ. लोकेश एम ने बताया कि एक नंबर जारी किया जाएगा। इस पर हाय लिखने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी, टिकट बुक हो सकेगा।

    नोएडा ग्रेटर नोएडा में एक्वा मेट्रो 29.707 किमी का दायरा कवर करती है। सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक कुल 21 मेट्रो स्टेशन है।

    इसके अलावा बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन, ग्रेटर नोएडा डीपो से बोडाकी और सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के रास्ते नालेज पार्क-5 तक एक्वा मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित है।

    इनकी डीपीआर फाइल अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार के पास है, जल्द ही मंजूरी मिलेगी। ऐसे में लाखों मुसाफिरों को इसका फायदा होगा। इसके लिए एनएमआरसी की तकनीकी टीम अपना काम कर रही है। जल्द ही नंबर जारी किया जाएगा।

    इस प्रकार बुक हाेगा टिकट

    • एनएमआरसी एक आधिकारिक वाट्सएप नंबर जारी करेगा।
    • नंबर पर हाय लिखकर सेंड करना होगा, आगे विकल्प आएंगे।
    • कार्ड रिचार्ज और टिकट खरीदने का आप्शन होगा।
    • यदि आप टिकट खरीदना चाहते हैं, तो ''टिकट खरीदें'' विकल्प चुनना होगा।
    • आपको अपना स्रोत और गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा।
    • आप यातो स्टेशन का नाम टाइप कर सकते हैं या सूची से चुन सकते हैं।
    • आपको भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।
    • आप यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं।
    • भुगतान सफल होने के बाद आपको एक क्यूआर कोड मिलेगा, आप मेट्रो में प्रवेश करने के लिए स्कैन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक्वा एप से ही अब डाउनलोड कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट, DMRC के साथ हुआ करार