नोएडा के 2.5 लाख लोगों के लिए अच्छी खबर, मेट्रो की तीनों परियोजनाओं का टोपोग्राफी सर्वेक्षण शुरू
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सेक्टर-61 से नॉलेज पार्क-5 तक एक्वा लाइन विस्तार ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक एक्वा लाइन विस्तार और बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन की परियोजनाओं के निर्माण को लेकर अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन तीनों परियोजनाओं की कुल लागत 5661.68 करोड़ रुपये है। 2.5 लाख से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने सेक्टर-61 से नालेज पार्क पांच तक व ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक एक्वा लाइन विस्तार और बाटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन की परियोजना निर्माण शुरू करने को लेकर अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके तहत प्रबंधन जल्द ही तीन परियोजना का टोपोग्राफी सर्वेक्षण शुरू कराने जा रहा है। इस सर्वेक्षण के जरिये जमीन की ऊंचाई, गहराई, आकार और स्थान का पता चलेगा, जिसके आधार पर परियोजना का ड्राइंग डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसी ड्राइंग डिजाइन को मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स (एमओयूएचए) से अनुमति ली जाएगी।
इस अनुमति के बाद एक्वा लिंक लाइन व विस्तार का निर्माण टेंडर जारी होगा। 5661.68 करोड़ रुपये की तीनों परियोजनाओं के पूरा हाेने से जिले के 2.5 लाख से अधिक लोगों को सर्वाजनिक परिवहन की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लिंक लाइन
-सेक्टर-142 से बाटेनिकल गार्डन से तक एक्वा लिंक लाइन 11.56 किमी का ट्रैक बिछाया जाएगा। इस कारिडोर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश कैबिनेट से अनुमति मिल चुकी है, केंद्र के पास अनुमति विचाराधीन है। बाटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, प्राधिकरण प्रशासनिक भवन सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कारिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो पहले ही बनकर तैयार है। सबसे पहले इस रूट की अनुमति मिल सकती है।
- रूट की लंबाई : 11:56 किमी
- यात्री संख्या : करीब 1.25 लाख
- निर्माण लागत : 2254.35 करोड़
सेक्टर-61 से नॉलेज पार्क पांच तक एक्वा लाइन विस्तार
सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-पांच तक यातायात को सुगम बनाने के लिए एक्वा मेट्रो रूट का विस्तार किया जाएगा। रूट पर 11 स्टेशन सेक्टर-61 स्टेशन, सेक्टर-70 स्टेशन, सेक्टर-122, सेक्टर-123, सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 इकोटेक, सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा, नालेज पार्क-पांच ग्रेटर नोएडा शामिल है। इसको बनाने में 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत की जाएगी।
- रूट की लंबाई : 17.435 किमी
- यात्री संख्या : करीब 1.25 लाख
- निर्माण लागत : 2991 करोड़ रुपये
- प्रथम फेज : 2197 करोड़ रुपये
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक एक्वा लाइन विस्तार
एक्वा मेट्रो की मौजूदा लाइन को डिपो स्टेशन तक गई है। यहां से 2.6 किलोमीटर आगे बोड़ाकी तक लाइन का विस्तारकिया जाएगा। इसकी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। मेट्रो रूट के इस विस्तार पर करीब 416:34 करोड़ का खर्च आएगा। इसमें दो नए मेट्रो स्टेशन जुनपत गांव और बोड़ाकी बनेंगे, डिपो स्टेशन पहले से ही मौजूद है।
- रूट की लंबाई : 2.6 किमी
- यात्री संख्या : 40 हजार
- निर्माण लागत : 416:34 करोड़ रुपये
सर्वेक्षण के जरिये यह पता किया जाएगा कि जिस रास्ते तीनों परियोजना काे तैयार किया जाना है, उस पर जमीन की स्थिति किस प्रकार की, जिससे परियोजना आधारभूत ढ़ांचा तैयार करने में सहूलियत मिल सके। -महेंद्र प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।