Noida: जमीन कब्जा मुक्त कराने पर बवाल, पुलिस ने लाठी-चार्ज कर खदेड़ा; थाने के गेट पर किसानों का प्रदर्शन
नोएडा प्राधिकरण की टीम सोरखा गांव में कब्जा हटाने गई थी जहां किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्राधिकरण के पुलिस कर्मियों ने किसानों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है। किसानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। घटना से नाराज किसानों ने सेक्टर-113 थाने पर धरना शुरू कर दिया और लाठी चलाने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को सोरखा गांव में जमीन कब्जा मुक्त कराने पहुंची थी। किसानों ने मौके पर पहुंच धरना प्रदर्शन किया। प्राधिकरण के पुलिस कर्मियों ने किसानों को खदेड़ दिया। लाठी-चार्ज का वीडियो भी वायरल हुआ है।
किसानों का आरोप है कि प्राधिकरण के पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई है। नोएडा पुलिस को लेकर प्राधिकरण की टीम सोरखा गांव में कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। वहां कुछ लोगों से कहासुनी होने के बाद प्राधिकरण के पुलिसकर्मियों ने लाठी चलाई।
वहीं, थाने के गेट पर धरना शुरू हो गया है। घटना से नाराज किसान एकत्रित होकर सेक्टर-113 थाने पहुंचे। किसान थाने के गेट पर बैठ गए और धरना शुरू कर दिया। लाठी चलाने वाले दो सिपाहियों पर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में पति-जेठ और ससुर की जमानत याचिका खारिज, अब सेशन कोर्ट में होगी सुनवाई
किसानों ने नोएडा डीसीपी युमना प्रसाद को मौके पर बुलाया, लाठी चलाने वाले सिपाहियों (जितेंद व रहिसुद्दीन) पर कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।