Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में इंडस्ट्रियल प्लॉट के लिए बोली लगाने की तारीख तय, 37 भूखंडों के लिए प्राधिकरण को मिले 528 आवेदन

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 05:25 PM (IST)

    यमुना प्राधिकरण 26 सितंबर को औद्योगिक भूखंडों के लिए बोली लगाएगा। आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों के लिए 528 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 408 सही पाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए लगाई जाएगी बोली।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों के लिए 26 सितंबर को बोली लगेगी। प्राधिकरण को आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंड की श्रेणी में 528 आवेदन मिले थे।

    जांच के बाद 408 आवेदन सही मिले। प्राधिकरण की ओर से आवेदनों पर मांगी गई आपत्ति में अभी 52 की जांच होना शेष है। इसके बाद भूखंड आवंटन के लिए बोली लगाई जाएगी।

    यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए भूखंड योजना निकाली थी। इसके तहत आठ हजार वर्गमीटर के 37 भूखंडों का आवंटन होना है।

    प्राधिकरण की पाॅलिसी के अनुसार आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंडों का आवंटन बोली के आधार पर करने का नियम है।

    योजना में 37 भूखंडों के सापेक्ष प्राधिकरण को 528 आवेदन मिले हैं। जांच के बाद 408 आवेदन ई नीलामी से शामिल होने योग्य पाए गए हैं।

    प्राधिकरण ने आवेदकों से दावे व आपत्ति आमंत्रित की थी। ईमेल से मिले 52 आपत्ति का अभी निस्तारण नहीं हो पाया है।

    एसीईओ नगेंद्र प्रताप का कहना है कि ईमेल से आवेदनों पर मिली आपत्ति का निस्तारण करने के बाद अंतिम रूप से ई नीलामी से शामिल होने वाले आवेदनों की संख्या तय होगी। आवेदकों को 26 सितंबर को ई नीलामी से शामिल होने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- क्या नोएडा में मिडिल क्लास वाले नहीं खरीद पाएंगे घर? इस बड़ी वजह ने घुमाया लोगों का दिमाग