Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के एक अस्पताल का हाल, दिन में इलाज; रात को 'मयखाना', जाम बनाकर छलका रहे 'पैमाना'

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:09 PM (IST)

    नोएडा सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में दिन में मरीजों का इलाज होता है लेकिन रात में यह शराबखोरी का अड्डा बन जाता है। अस्पताल परिसर में खुलेआम शराब पी जा रही है जिससे मरीज और तीमारदार परेशान हैं। महिलाओं ने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। CMS ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और पुलिस चौकी बनने से स्थिति में सुधार की उम्मीद है।

    Hero Image
    दिन में अस्पताल, रात को 'मयखाना', जाम बनाकर छलका रहे 'पैमाना'

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-39 का जिला अस्पताल दिन में मरीजों का इलाज करने के बाद सूरज ढलते ही मयखाना बनने लगता है। हालात यह हो चुके हैं कि जाम पीने के शौकीन पैमाना छलकाकर खाली बोतलों को कहीं भी फेंक दे रहे हैं। सोमवार को अस्पताल में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। हैरत की बात है कि स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों के परिसर में शराब पीने का खुला खेल चल रहा है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार शौकीनों पर लगाम कसने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में रोजाना दूर-दराज के लोग आकर इलाज कराते हैं। दोपहर डेढ़ बजे तक तीमारदार अपने मरीजों के नाम की पर्ची कटाकर ओपीडी में डाक्टर से परामर्श लेते हैं, लेकिन शाम ढलते ही शराब पीने वाले शौकीनों के सब्र का बांध टूटने लगता है। अस्पताल परिसर में ही बोतल का ढक्कन खोलकर सरेआम जाम छलकाना शुरू कर देते हैं।

    इस बीच तीन दिन की छुट्टी के बाद इलाज कराने अस्पताल आईं महिलाओं ने टीबी केंद्र के सामने कूड़ेदान के बाहर और कुछ दूर शराब की खाली बोतलें पड़ी देखीं तो सभी ने नाराजगी जाहिर की। कई तीमारदारों ने महिला मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए।

    जब यह मामला कार्यवाहक सीएमएस डॉ. अजय राणा के आफिस में मामला पहुंचा तो उन्होंने गंभीरता से तत्काल सुपर वाइजर को अपने आफिस में तलब किया और निर्देश दिए कि शराब पीनें वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। साथ ही कर्मियों को भी सख्ती के साथ सफाई करने के लिए कहा। उनका कहना है कि जल्द ही इमरजेंसी गेट के पास चौकी बन गई है। जल्द ही वहां पुलिसकर्मियों की डयूटी लगनी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में दोस्त ने दिया दगा : मर्सिडीज कार के नाम पर 7.24 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर तीन पर केस दर्ज