Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में दोस्त ने दिया दगा : मर्सिडीज कार के नाम पर 7.24 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर तीन पर केस दर्ज

    नोएडा के सेक्टर 8 में एक व्यक्ति को मर्सिडीज कार दिलाने के नाम पर दोस्त ने 7.24 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दोस्त और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी ने 12 लाख में कार का सौदा किया था बाद में उसे बेच दिया और पैसे वापस नहीं किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    मर्सिडीज बेंज दिलाने के नाम पर दोस्त ने 7.24 लाख हड़पे

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर आठ स्थित बांस बल्ली मार्केट में रहने वाले व्यक्ति से उसके दोस्त ने मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 माडल की कार दिलाने के नाम पर 7.24 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर दोस्त समेत तीन के खिलाफ फेज वन थाने में धोखाधड़ी, अपराधिक विश्वासघात व धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा सेक्टर आठ बांस बल्ली मार्केट में रहने वाले आलेनवी ट्रेडिंग करता है। दिल्ली दिलशाद गार्डन के रहने वाला उसका दोस्त सिद्धांत सक्सेना लेखाकार होने के साथ-साथ पुरानी कार खरीद फरोख्त का काम करता है। उसने जून 2023 में दोस्त से पुरानी मर्सिडीज बेंज की कार दिलाने के लिए बोला था। सिद्धांत ने मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 माॅडल की कार का 12 लाख रुपये में सौदा कराया था।

    यह भी पढ़ें- नोएडा के इस कॉलेज में आज से नीट और जेई के विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग, सरकार ने पूरी की तैयारियां

    छह माह तक कोई भी खराबी आने पर ठीक कराने का वादा किया था। आलेनवी ने सिद्धांत और फहीम के बैंक खाते में डाले थे। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही कार सनरूफ और इंजन में खराबी आ गई। शिकायत करने पर सिद्धांत और उसका साझेदार अतुल त्यागी कार को ठीक कराने की बात कहकर ले गए थे। कुछ दिन बाद पता चला कि उन्होंने कार को किसी अन्य को बेच दिया।

    पीड़ित ने आरोपितों से रुपये मांगे तो धमकी दी। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सिद्धांत, फहीम व अतुल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।