नोएडा के इस कॉलेज में आज से नीट और जेई के विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग, सरकार ने पूरी की तैयारियां
ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पंचशील इंटर कॉलेज में NEET और JEE की मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू हो रही हैं। जिला समाज कल्याण विभाग ने 85 छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था शामिल है। आंबेडकर पुस्तकालय में यूपीएससी की कक्षाएं पहले से चल रही हैं।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। प्रतियोगी परीक्षा नीट और जेई की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार से पंचशील इंटर कालेज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कक्षाओं में नि:शुल्क कोचिंग कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा। जिला समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अभ्युदय योजना में जेई व नीट की तैयारी कर रहे 85 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जिला समाज कल्याण विभाग ने कक्षाओं का संचालन शुरू कराने तैयारियां पूरी कर ली हैं। छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्त कर दी गई थी। कक्षाओं में बैठने के लिए फर्नीचर, बिजली, पेयजल की व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया सुबह 10 बजे केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। आंबेडकर पुस्तकालय में यूपीएससी की कक्षाएं शुरू करा दी गई थी। सलारपुर कला में एनडीए व सीडीएस और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में भी पीसीएस की कक्षाएं जल्द शुरू कराने की तैयारी है।
जिले में पिछले वर्ष तीन सेंटर गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, दादरी के सलारपुर और नोएडा में डा. भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में कक्षाएं संचालित हुईं थी। इस बार पंचशील इंटर कालेज मेंं और एक केंद्र बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें- नोएडा वालों की 15 सालों की मेहनत लाई रंग, दस एकड़ में बनेगा सीएम मॉडल स्कूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।