Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा वालों की 15 सालों की मेहनत लाई रंग, दस एकड़ में बनेगा सीएम मॉडल स्कूल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 08:07 PM (IST)

    नोएडा के सोहरखा गांव में सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल बनने से बच्चों को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल के लिए दस एकड़ जमीन दी है। 15 साल से जारी प्रयासों के बाद ग्रामीणों ने ज़ूम मीटिंग में इंटर कॉलेज की भूमि पर स्कूल बनवाने का फैसला किया। भाजपा और जनहित संघर्ष समिति के सदस्यों ने विधायक से मिलकर योजना शुरू कराने की बात कही।

    Hero Image
    नोएडा के सोहरखा गांव में बनेगा सीएम मॉडल स्कूल, शिक्षा सुलभ। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब दूर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि सोहरखा गांव में सीएम माडल कंपोजिट स्कूल बनवाने की कवायद शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से स्कूल के लिए दस एकड़ भूखंड का आवंटन ग्रामीणों को किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गांव में कक्षा एक से 12 वीं स्कूल खोलने को लेकर 15 सालों से प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर गांव के लोगों ने जूम बैठक की। बैठक में तय हुआ कि इंटर कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि पर सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल बनवाया जाएं।

    ताकि गांव के अधिक से अधिक बच्चों को इसका फायदा मिल सके। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण विकास मोर्चा अध्यक्ष लोकेश यादव ने बताया कि जल्दी ही इस संबंध में नोएडा विधायक पंकज सिंह से मिलकर गांव में सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा।

    जनहित संघर्ष समिति के प्रवक्ता रवि यादव ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से गांव में इंटर कॉलेज बनवाने की मांग की जा रही हैं। सेक्टर-117 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर यादव ने कहा कि इस योजना से गांव के लोगों में एक उम्मीद की किरण जागी हैं।

    इसका फायदा गांव के साथ ही आस-पास की सोसायटियों में रह रहे लोगों को भी मिलेगा। इस मौके पर सीताराम यादव, लोकेश शर्मा, एनआइएस कोच इन्द्रजित पहलवान, एडवोकेट मोमिन्दर यादव, संजय शर्मा, किसान नेता जतन यादव, प्रदीप यादव, चन्द्रवीर यादव आदि लोग मौजूद रहे।