नोएडा के हर्षित कंसल ने जेईई एडवांस में लहराया सफलता का परिचम, ऑल इंडिया में हासिल की 16वीं रैंक
आआइटी में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जेईई एडवांस में नोएडा के हर्षित कंसल ने ऑल इंडिया 16वीं रैंक प्राप्त की है। सेक्टर-52 में रहने वाले हर्षित ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं।

नोएडा, जागरण संवाददाता। आआइटी में प्रवेश के लिए आयोजित जेईई एडवांस में नोएडा के हर्षित कंसल ऑल इंडिया 16वीं रैंक प्राप्त की है। सेक्टर-52 में रहने वाले हर्षित ने 360 में से 314 अंक प्राप्त किए हैं।
उनके भौतिक विज्ञान में 112, रसायन विज्ञान में 110 और गणित में 92 अंक मिले हैं। जेईई मेन्स में उनकी 242 रैंक थी। बाल भारती पब्लिक स्कूल से इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा 99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, जबकि 10वीं में उनके 99.8 प्रतिशत अंक थे।
आइआइटी दिल्ली करना चाहते हैं बीटेक
हर्षित ने बताया कि उन्होंने 11वीं से तैयारी शुरू कर दी थी। बचपन से उनका फोकस रटने की बजाय चीजों को समझने पर ज्यादा रहा। ऐसे में बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। नियमित पांच घंटे की सेल्फ स्टडी की। तैयारी के लिए उन्होंने कोचिंग भी की।
एनसीईआरटी के साथ अलग-अलग रिफरेंस बुक की भी मदद ली। माक टेस्ट लागतार दिए। तैयारी कर रहे छात्रों को भी उनकी यही सलाह है कि पढ़ाई के साथ टेस्ट सीरीज लगातार देते रहे। इससे आपको प्रश्नों का प्रारूप समझने में आसानी होगी। उनके पिता हरकुश गुप्ता का अपना व्यवसाय है व मां करुणा गुप्ता गृहणी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।