Noida Fake Call Center: हवाला के जरिए आता था रुपया, 9 महिला और 67 पुरुष इस तरह करते थे ठगी
नोएडा के सेक्टर 63 में पकड़े गए फर्जी कॉल सेंटर में हवाला के जरिए तीन लाख रुपये आए थे। स्टाफ को प्रति कॉल सक्सेस पर डॉलर के हिसाब से मोटा इनसेंटिव मिलता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कॉल सेंटर के संचालक पहले भी जेल जा चुके हैं। पकड़े गए कॉल सेंटर को हवाला के माध्यम से नकद धनराशि प्राप्त हो रही थी।

जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 63 थाना पुलिस, क्राइम रेस्पांस टीम (सीआरटी) व स्वॉट टीम ने सेक्टर 63 के ए ब्लॉक में पकड़े फर्जी कॉल सेंटर मामले में दो-तीन दिन पहले ही हवाला से नकद तीन लाख रुपये आए थे। स्टाफ को प्रति कॉल सक्सेस होने पर डॉलर के हिसाब से मोटा इनसेंटिव मिलता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए कॉल सेंटर को हवाला के माध्यम से नकद धनराशि प्राप्त हो रही थी। हाल ही में भी तीन लाख रुपये की धनराशि आई थी। इसको स्टाफ को बांटा गया था। वहीं, कुछ स्टाफ ने एक दिसंबर के आसपास ज्वॉइनिंग की थी। इनमें मुंबई, पश्चिम बंगाल के आए युवक शामिल थे।
नया स्टाफ भी कर रहा था ट्रेनिंग
कॉल सेंटर पर ही नए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही थी। इनसे करीब एक माह इनिशियल ट्रेनिंग पूरी होने के बाद काम लिया जाना था। उधर, थाना पुलिस को आरोपी संचालक कुरुनाल रे और अन्य दो संचालक सौरभ व सादिक पर दर्ज मुकदमों का पोर्टल पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।
दूसरे राज्यों से पुलिस लेगी जानकारी
हालांकि पुलिस आरोपियों से मिले केस की जानकारी के आधार पर काम कर रही है। गुजरात, गुरुग्राम व अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क करने पर जोर है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि कॉल सेंटर फर्जीवाड़े में पुलिस की ओर से जांच जारी है।
यह है मामला
सेक्टर 63 थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर से चार सरगना समेत नौ महिला और 67 पुरुषों को गिरफ्तार किया था। आरोपी विदेशी नागरिकों को फर्जी पार्सल भेजने, टेक सपोर्ट व लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे।
नागरिकों से गिफ्ट कार्ड, चेक आदि की डिटेल लेकर ब्लॉगर के माध्यम से धनराशि ठग रहे थे। कॉल सेंटर कर्मियों को हवाला के माध्यम से धनराशि मिल रही थी।
कॉल सेंटर के संचालक पहले जा चुके हैं जेल
वड़ोदरा (गुजरात) जिले के थाना करोली बाग के प्रकाश नगर के रहने वाले कुरुनाल रे, फतेहगंज थाना क्षेत्र स्थित निर्मला अपार्टमेंट में रहने वाले साजिद, थाना क्षेत्र गौरवा के अलीमान मधुनगर निवासी सादिक ठाकुर और अहमदाबाद के थाना वटवा क्षेत्र के सोनू पार्क निवासी सौरभ राजपूत कॉल सेंटर के सरगना हैं।
गुजरात, नॉर्थ ईस्ट, मुंबई, यूपी, पंजाब, पश्चिम बंगाल के रहने वाले अन्य आरोपी स्टाफ के रूप में काम कर रहे थे। कुरुनाल, सौरभ, साजिद फर्जी कॉल सेंटर (Noida Fake Call Center) संचालन मामले में पहले जेल जा चुके हैं।
तीन तरह से कर रहे थे ठगी
पूछताछ में बताया कि चारों पार्टनर यूएस के शातिरों से स्काईप एप के माध्यम से विदेशी नागरिकों का लोन संबंधित व्यक्तिगत डाटा खरीदते थे और यूएसडीटी में पमेंट करते थे। आरोपित डाटा काल सेंटर के स्टाफ को मुहैया कराते। लोगों से सर्विस के नाम पर एप्पल, ई-बे, वालमार्ट गिफ्टकार्ड के माध्यम से पेमेंट लेते।
लोन फर्जीवाड़ा
आरोपित लोन लेने वाले विदेशी लोगों को मैसेज भेजकर संपर्क करते। लोन कराने के नाम पर 100 डालर पंजीकरण व 500 डालर पेमेंट होने के नाम पर चार्ज करते। फोटो खींचकर लोन होने का फर्जी चेक भेज देते थे। खाते में पैसा आने से पहले ही सर्विस चार्ज वसूल कर लेते।
टेक सपोर्ट फर्जीवाड़ा
विदेशी लोगों के सिस्टम पर बग का मैसेज भेजते और माइक्रोसाफ्ट अधिकारी व स्टाफ बताकर टेक सपोर्ट देते। सर्विस के नाम पर पीड़ित को एक कमांड बताते और पमेंट प्राप्त कर लेते।
पार्सल फर्जीवाड़ा
विदेशी नागरिकों को वाइस नोट भेजते कि आपका पार्सल रेडी टू डिलीवर है। ग्राहकों के मना करने पर अकाउंट चोरी होने की बात कहते और नया एकाउंट बनाने के नाम पर पमेंट लेते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।