नोएडा में कैब में दो लोगों की मौत: 150 से ज्यादा कॉल करने पर भी नहीं उठे थे फोन, जांच में अब तक क्या पता लगा?
नोएडा के सेक्टर 62 में एक कैब में दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। परिजनों ने 150 से ज्यादा बार कॉल की पर कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस जांच में लूटपाट की आशंका नहीं है क्योंकि उनके पास से पैसे और मोबाइल मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी के पास सोमवार को कैब में दम घुटने से हुई मौत मामले में स्वजन ने 150 से ज्यादा बार कॉल की थी, लेकिन दोपहर तक भी फोन नहीं उठने पर अनहोनी की आशंका होने लगी थी।
उधर, पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने दोनों शव स्वजन को सौंप दिए। दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक सचिन और लक्ष्मण दोनों शादीशुदा थे। दोनों संग ही खाते-पीते थे। सचिन रविवार को घर से तीन हजार रुपये लेकर निकला था।
आरती से सुबह भी सचिन को किए थे कई कॉल
रात तक भी घर नहीं आने पर उसकी पत्नी आरती ने काफी बार कॉल की थी, लेकिन सचिन ने फोन नहीं उठाया था। देर रात तक इधर-उधर तलाश करने के बाद स्वजन सो गए थे।
यह भी पढ़ें- कार में AC चलाकर सोना कितना खतरनाक? चंद घंटों में जा सकती है जान, बरतें ये सावधानी
आरती से सुबह को भी सचिन को कई बार कॉल की थी, लेकिन फिर भी फोन नहीं उठा था। एक जानकार के सचिन की कार नोएडा के सेक्टर-62 में खड़ी होने की जानकारी देने पर हादसे का पता चला था।
क्या कह रही पुलिस?
पुलिस की शुरुआती जांच में दोनों की मौत दम घुटने से ही होना आ रहा है। दोनों के पास से रुपये व मोबाइल भी मिला है। दोनों के पहने कपड़े भी ठीक थे।
इससे साफ है कि दोनों के साथ किसी तरह की कोई लूट या अन्य घटना नहीं हुई। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सचिन और लक्ष्मी के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार हो गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।