बिल्डरों के पास फंसे 12 हजार करोड़ से अधिक, नोएडा प्राधिकरण ने हाईकोर्ट और ईडी को लिखा पत्र
नोएडा प्राधिकरण बिल्डरों पर बकाया राशि की वसूली के लिए सक्रिय हो गया है। हाईकोर्ट और ईडी को पत्र लिखकर प्राधिकरण ने बिल्डरों की संपत्तियों से बकाया चु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में भूखंड आवंटन के बाद बिल्डरों के पास फंसी नोएडा प्राधिकरण की बकाया राशि को वापस लाने का प्रयास तेज हो गया है।
ऐसे में प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर ग्रुप हाउसिंग व वाणिज्यिक विभाग की ओर से हाईकोर्ट व ईडी के पास पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि वह बिल्डरों की अटैच प्रॉपर्टी से उनके बकाये का भुगतान भी कराएं।
बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर हैसिंडा प्रोजेक्ट की जांच ईडी कर रही है। इसमें बिल्डर की तमाम संपत्तियों को अटैच भी किया गया है। यही नहीं हाई के आदेश पर स्पोर्ट्स सिटी परियोजना की जांच सीबीआई व ईडी कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, हैसिंडा परियोजना में नोएडा प्राधिकरण का 300 करोड़ रुपये का बकाया है। इस परियोजना में ईडी की ओर से अटैच तमाम संपत्ति व बैंक लाकर में काफी संपत्ति मिलने की बात कही जा रही है।
वहीं, ऐसे में जब इन संपत्तियों की नीलामी के जरिये वसूली कइी जाए, तब नोएडा प्राधिकरण को उसका बकाया भी मिल सके। इसलिए हाईकोर्ट व ईडी दोनों जगह लिखित पत्र के जरिये अपनी उपस्थिति को दाखिल करने का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'Noida Airport के काम में तेजी लाएं', जिलाधिकारी मेधा रूपम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इसी प्रकार से अब स्पोर्ट्स सिटी परियाेजना में बकाया करीब 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के लिए भी हाईकोर्ट व ईडी को पत्र भेजा जा रहा है। इससे बिल्डरों से होने वाली वसूली के बाद उनका बकाया भी लिया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।