नए नोएडा में शामिल होंगे ये 12 गांव, पांच बाहर; देखें पूरी लिस्ट
Noida Authority News नए नोएडा को बसाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए सैटेलाइट इमेज के आधार पर 12 और गांवों को शामिल किया जा रहा है। वहीं पांच गांव काफी दूर और अलग थे जिनको डीएनजीआइआर से हटा दिया गया है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के बाद अब नोएडा प्राधिकरण की ओर से 'नया नोएडा' बसाने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआइआर) दुनिया का बेस्ट इन्वेस्टमेंट सिटी होगा। इसके लिए सैटेलाइट इमेज के आधार पर 12 और गांवों को शामिल किया जा रहा है। वहीं पांच गांव काफी दूर और अलग थे, जिनको डीएनजीआइआर से हटा दिया गया है। प्राधिकरण ने 204 वीं बोर्ड बैठक में सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। जिसे मंजूरी देकर शासन को भेज दिया गया है। बता दें कि डीएनजीआइआर को 210 वर्ग किमी क्षेत्र में बसाया जाएगा। यहां किसानों से लैंडपूल के जरिये जमीन अधिगृहीत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि डीएनजीआइआर के मास्टर प्लान 2041 के लिए नई दिल्ली की एसपीए और प्राधिकरण के बीच नौ सितंबर 2021 को एमओयू साइन किया गया था। एसपीए की ओर से सैटेलाइट इमेज के जरिये सुपर इंपोज किया गया तो पाया कि अधिसूचित गांव एक नियोजन क्षेत्र नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में 18 नवंबर 2021 को एक बैठक कर 12 अतिरिक्त गांवों को अधिसूचित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। सुझाव दिया गया कि क्षेत्र की चौड़ाई समनानुपात में हो जाएगी, जिससे सड़कों का नियोजन सही होगा।
इन गांवों को किया गया शामिल
कौंदू, बरोडाह, जाहिदपुर, नवादा, बाबिया, शहवाजपुर, पचौटा, सैंथली, सलेमपुर कायस्थ, शेरपुर और अंधेल। इनमें से गांव सैंथली के ग्रेटर नोएडा फेज-2 में व 11 ग्राम बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण में अधिसूचित हैं। एनओसी की कार्यवाही की जा रही है।
इन गांवों को किया गया बाहर
नंगला शेख, बरहाना, निजामपुर बांगर, निजामपुर खादर, देवइयां।
प्राधिकरण अपने खर्चे पर बनाएगा दो मेट्रो को जोड़ने वाला एफओबी
उधर, नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन व डीएमआरसी सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के मध्य फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए कंपनी नहीं आने से प्राधिकरण निर्माण खुद करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।