Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 करोड़ बिजली का बिल... कनेक्शन कटा तो उड़े अफसरों के होश; हैरान कर देगा पूरा मामला

    Updated: Thu, 01 May 2025 01:14 PM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-135 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का तीन करोड़ रुपये का बिजली बिल नहीं चुकाया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) ने बिजली कनेक्शन काट दिया। बिल जमा करने के लिए समय मिलने पर कनेक्शन फिर से जोड़ा गया। एसटीपी प्लांट सेक्टर 137 में है और 115 एमएलडी का है।

    Hero Image
    प्राधिकरण ने नहीं चुकाया तीन करोड़ का बकाया बिल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में प्राधिकरण ने सेक्टर-135 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) समेत जल खंड क्षेत्र में तीन करोड़ रुपये का बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया है।

    सहमति के बाद जोड़ा कनेक्शन 

    पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीएनएल) की ओर से बिजली कनेक्शन काटकर कार्रवाई की गई। बिल जमा करने के लिए अतिरिक्त समय देने पर सहमति के बाद कनेक्शन जोड़ा गया।

    छह माह से जमा नहीं कराया बिल

    बता दें सेक्टर-137 में नोएडा प्राधिकरण का 115 एमएलडी का एसटीपी प्लांट संचालित होता है। जल खंड क्षेत्र में प्राधिकरण ने विद्युत निगम का बीते छह माह का बकाया बिल करीब तीन करोड़ जमा नहीं किया है। निगम की ओर से इस संबंध में नोटिस भी जारी किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो घंटे बाद कनेक्शन जोड़ दिया

    वहीं, बुधवार की दोपहर दो बजे निगम ने बिजली कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन कटते ही प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आए। निगम अधिकारियों से बातचीत की। निर्धारित समय में बिल जमा करने का आश्वासन दिया। आश्वासन पर दो घंटे बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Noida News: बिल्डर डकार गए 5 हजार करोड़, फ्लैट खरीदारों को लगाया तगड़ा चूना; जांच में खुले कई बड़े राज

    अधिशाषी अभियंता ने शिवम त्रिपाठी ने बताया कि दो घंटे के लिए कनेक्शन काटा गया था। बिल जमा करने का आश्वासन दिया है।