नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ से पहले YEIDA ने बनाया तगड़ा प्लान, ये सेक्टर बनेगा लॉजिस्टिक हब
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना प्राधिकरण सेक्टर 8F को लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग हब के रूप में विकसित करेगा। यह निर्णय हवाई अड्डे के कारण क्षेत्र में लॉजिस्टिक अवसरों को भुनाने के लिए किया गया है। सलाहकार एजेंसी की सिफारिशों के आधार पर भूखंडों का आकार और आंतरिक विकास योजना तैयार की जाएगी। योजना के बाद यमुना प्राधिकरण लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के लिए भूखंड योजना जारी करेगा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण यीडा क्षेत्र में लाजिस्टिक व वेयर हाउसिंग की बढ़े अवसर का यमुना प्राधिकरण फायदा उठाएगा।
प्राधिकरण ने एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर आठ एफ को लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है। सेक्टर में भूखंडों का आकार व आंतरिक विकास की रूपरेखा सलाहकार एजेंसी के सुझाव पर तैयार की जाएगी। ले आउट तैयार होने के बाद यीडा सेक्टर में लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग के लिए भूखंड योजना निकालेगा।
यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक के सेक्टरों को मास्टर प्लान 2041 में मल्टी परपज उपयोग के लिए चिह्नित किया है। इस श्रेणी में मुख्य गतिविधि के तौर पर उद्योग को बढ़ावा देने की योजना है।
एयरपोर्ट के नजदीक लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग की मांग लगातार हो रही है। 30 अक्टूबर को एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद यात्री सेवा के अलावा घरेलू कार्गो सेवा भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद यीडा क्षेत्र में लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग की मांग और गति पकड़ेगी।
इसे पूरा करने के लिए यीडा आठ एफ सेक्टर को लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग के हब के तौर पर विकसित करेगा।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सेक्टर का आंतरिक ले आउट प्लान तैयार करने से पहले लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग की जरूरतों को अध्ययन किया जाएगा। इसके लिए सलाहकार एजेंसी की सेवा ली जाएगी।
एजेंसी उद्यमियों एवं देश में अन्य जगहों पर विकसित लाजिस्टिक एवं वेयरहाउसिंग हब का अध्ययन कर रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर सेक्टर में भूखंडों का आकार तय किया जाएगा। अन्य ढांचागत सुविधाओं के लिए लेआउट प्लान में प्रविधान किया जाएगा। लेआउट प्लान तैयार होने के बाद आवंटन के लिए भूूखंड योजना निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा में 25 हजार ऑटो चालकों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, गौतमबुद्ध नगर बन जाएगा UP का पहला ऐसा जिला
टप्पल में भी प्रस्तावित है मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क
यीडा ने फेज दो में शामिल टप्पल अर्बन सेंटर में भी मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क प्रस्तावित किया है। इसके लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। टप्पल लाजिस्टिक पार्क भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है। एयरपोर्ट के इसकी सीधे सड़क कनेक्टिविटी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।