By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra Updated: Fri, 02 May 2025 11:15 PM (IST)
नोएडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक रोबोटिक सिस्टम तैनात किया जाएगा। यह सिस्टम बम का पता लगाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय करेगा। मिनी रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल का सफल परीक्षण किया गया। नोएडा एयरपोर्ट यात्रियों की सुरक्षा के मामले में उच्च मानदंड स्थापित कर रहा है।
जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से पहले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर विश्वस्तरीय इंतजाम किए जा रहे हैं। नियाल ने एयरपोर्ट पर बम को निष्क्रिय करने की क्षमता रखने वाले रोबोटिक सिस्टम को तैनात करने के लिए चंदीगढ़ की कंपनी से समझौता किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शुक्रवार को मिनी रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (MROV) का एयरपोर्ट क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया। एयरपोर्ट संचालन से पहले इसे सुरक्षा एजेंसी को सौंपा जाएगा। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 30 अप्रैल को नोएडा एयरपोर्ट का दौरा करते हुए उड़ान सेवा यात्रियों को जल्द उपलब्ध कराने के लिए काम में तेजी लाने और 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया था।
जल्द ही एयरपोर्ट की सुरक्षा सहित अन्य जरूरी मानकों की जांच के लिए ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेफ्टी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम दौरा करने वाली है। शुक्रवार को MROV के इंजीनियरों ने एयरपोर्ट पर सफल परीक्षण किया।
सेंसर से लैस MROV भारत में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक सिस्टम बेहद जोखिम वाले बम का पता लगाने और निष्क्रिय करने के लिए तैयार किया गया है। इसे दूर बैठकर वायरलेस सिस्टम से आपरेट किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad में पुलिस ने बदला काम करने का तरीका, अब सिर्फ 10 दिन में होगा वेरिफिकेशन; पढ़ें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।