बुझ गए चार घरों के चिराग: सदमे में मां-बाप, फूट-फूटकर रो रहा पूरा गांव; किसी ने भी नहीं पहना था हेलमेट
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा पुश्ता रोड पर वैगनआर और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो नाबालिगों समेत चार युवकों की मौत हो गई। चारों युवक दोस्त थे और रील बनाने के लिए पुश्ता रोड पर गए थे। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों की पहचान सुमित लवकुश रिहान और मोनू ठाकुर के रूप में हुई है।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के कुलेसरा पुश्ता रोड पर सोमवार दोपहर वैगनआर कार व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो नाबालिग समेत चार की मौत हो गई। चारों युवक आपस में दोस्त थे।
वहीं, चर्चा है कि रील बनाने के लिए पुश्ता रोड पर गए थे। पुलिस ने आरोपी कार चालक 25 वर्षीय निक्की त्यागी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मृतकों की पहचान कुलेसरा स्थित संजय विहार कालोनी के 16 वर्षीय सुमित, 17 वर्षीय लवकुश, हल्दौनी के 18 वर्षीय रिहान व सुत्याना के 18 वर्षीय मोनू ठाकुर के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल मोनू ठाकुर चला रहा था। चारों युवक लखनावली से कुलेसरा की तरफ जा रहे थे।
बताया गया कि चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क की चौड़ाई बेहद कम है। मोटरसाइकिल व वैगनआर दोनों की रफ्तार तेज थी।
ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा पुश्ता रोड पर हुई दुर्घटना में चार युवकों की हुई मौत के बाद जिला अस्पताल में बिलखते परिजन। (जागरण)
पुलिस के मुताबिक, दोनों ने ब्रेक लगाने की भी कोशिश की, लेकिन जोरदार टक्कर हो गई। तीन युवक सड़क पर ही घिसटते चले गए, जबकि एक 20 फीट नीचे जा गिरा। पत्थरों से टकराने के कारण युवकों के सिर व छाती में गंभीर चोट आई। पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।
इकलौता बेटा था मोनू ठाकुर
पुलिस जांच में सामने आया है कि मोटरसाइकिल मोनू की थी, जो उसके पिता सोनू ठाकुर ने कुछ दिनों पहले शिवरात्रि के दिन खरीदी थी। मोटरसाइकिल पर अभी नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। चर्चा है कि वह रील बनाने का शौकीन था। कुलेसरा पुश्ता पर वह रील बनाने दोस्तों के साथ गया था, तभी जानलेवा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: '...तो बच जाती निक्की की जान', बेटी की मौत पर मां का फट रहा कलेजा; बोलीं- अब कहां गया समाज
पुलिस ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर कुछ मिनट के अंतराल में ही टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही आरोपित कार चालक को घटनास्थल से ही हिरासत में ले लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।