Noida Accident: नोएडा सेक्टर 18 में सड़क हादसा, एलिवेटड रोड पर पर पलटी क्रेटा कार; एयरबैग्स ने बचाई जान
Noida में सड़क हादसा हुआ है। मामूरा जाने वाले एलिवेटड रोड पर यह हादसा हुआ है। हादसे में क्रेटा कार रोड पर पलट गई।हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ ह ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। नोएडा सेक्टर-18 अंडरपास से एलिवेटेड पर होकर जा रहे एक कार चालक की आंख पर दूसरी कार की लाइट पड़ने से क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही इसमें चालक को चोट नहीं आई। चालक को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बाहर निकाल लिया और क्रेन के माध्यम से कार को हटवाकर यातायात को भी सामान्य किया गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा।
जानें कैसे हुआ एक्सीडेंट
ACP रजनीश वर्मा ने बताया कि फेज तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में रहने वाले जसमीत बुधवार देर रात सेक्टर-18 अंडरपास से होते हुए एलिवेटेड पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य कार की रोशनी जसमीत के आंखों में पड़ी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना के समय जसमीत ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
एयरबैग्स खुलने से बची जान
एक्सीडेंट में कारचालक की जान एयरबैग्स के खुलने से बच गई। एयरबैग्स खुलने के बाद राहगीरों ने चालक को बाहर निकाला। ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है और खतरे से बाहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।