Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑटो और ई-रिक्शा चलाना आसान नहीं; चार दिन में 1264 वाहन जब्त

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 10:46 AM (IST)

    नोएडा में यातायात पुलिस द्वारा चार दिनों में 1264 ऑटो ई-रिक्शा जब्त किए जाने के बाद चालकों ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यात्रियों ने अधिक किराया वसूलने की शिकायत की। पुलिस ने चालकों को समझाकर हटाया और नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

    Hero Image
    चार दिन में 1264 आटो सीज, विरोध में सड़क जाम जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। यातायात पुलिस ने चार दिन में नियमों का पालन न करने वाले 1264 ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो जब्त किए, जो महंगा पड़ गया। कार्रवाई से नाराज ऑटो चालक शुक्रवार शाम सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच गए और विरोध में सड़क जाम कर दी। डीसीपी ट्रैफिक, एडीसीपी नोएडा, एसीपी ने मौके पर पहुंचकर चालकों को समझाकर वापस भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई

    इस बीच एक युवती समेत कई यात्रियों ने अधिक किराया वसूलने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस तय सीमा से अधिक सवारियां बैठाने वाले ऑटो चालकों, मोडिफाइड वाहनों और बिना फिटनेस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

    ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों में 1100 और शुक्रवार को 164 ऑटो, ई-रिक्शा और टेंपो जब्त किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई से ऑटो चालकों में गुस्सा है। शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे करीब 100 ऑटो चालक सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास सेक्टर-62 की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दी।

    सूचना मिलते ही डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव और एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने ऑटो चालकों से बात की। चालकों ने कहा कि यह कार्रवाई गलत है। उन्होंने मानक से अधिक सवारियां बैठाने की वकालत की। उन्होंने मनमाना किराया वसूलने की भी चेतावनी दी।

    इस बीच, ऑटो किराए में वृद्धि के खिलाफ चालकों की वकालत कर रही एक युवती ने पुलिस को आड़े हाथों लिया। उसने ऑटो चालकों का समर्थन करते हुए सड़क पर बैठने की कोशिश की। भीड़ में ऑटो का वाइपर युवती के हाथ में लग गया। पुलिस ने युवती को प्राथमिक उपचार दिया। चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी देकर सड़क से हटाया गया।

    वीडियोग्राफी कराकर किया गया चिह्नित

    ट्रैफिक पुलिस ने दबंगई दिखाने और सड़क जाम कर दबाव बनाने वालों की वीडियोग्राफी कराई। इन सभी की पहचान पुलिस ने कर ली है। डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव ने बताया कि नियमों का पालन न करने वालों पर ही कार्रवाई की जा रही है। नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: फ्लैटों की बालकनी में गमला लटकाना पड़ेगा महंगा, प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस