Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा के वाहन चालक ध्यान दें! 26 जनवरी से हुई इसकी अनिवार्यता, वरना पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल; DM ने जारी किया आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:24 PM (IST)

    नोएडा के दोपहिया वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर है। 26 जनवरी से बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल। जिलाधिकारी ने हादसों को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है। जिनके पास हेलमेट नहीं है उन्हें खरीदने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और दंड का प्रावधान है।

    Hero Image
    नोएडा में 26 जनवरी से हेलमेट लगाना होगा अनिवार्य।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यह सूचना दो पहिया वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण है। यदि 26 जनवरी से बिना हेलमेट लगाए पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे तो नहीं मिलेगा। जिनके पास हेलमेट नहीं है, उन्हें खरीदने के लिए सात दिन का मौका दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिलेभर के पेट्रोल पंप संचालकों व मालिकों को निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित किया गया है। अब कोई भी पंप संचालक बिना हेलमेट पहन कर आने वाले दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल नहीं देंगे।

    दोनों बाइक सवार का हेलमेट लगाना जरूरी

    बताया यदि दो पहिया वाहन पर दो लोग सवार हैं तो दोनों का हेलमेट पहने होना अनिवार्य होगा। बताया नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ जुर्माने व दंड का प्रावधान है। उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों और मालिकों को निर्देश दिए कि अगले सात दिन में अपने-अपने यहां इस संबंध में होर्डिंग लगवाएं। इसके साथ ही इस अंतराल में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को इन निर्देश के संबंध में जागरूक भी करें।

    26 जनवरी से इस नियम को किया जाएगा अनिवार्य

    जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी से यह नियम लागू होगा। कहा सभी पेट्रोल पंप संचालक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके प्रतिष्ठान के सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहें। ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज, डिमांड में पांच गुना उछाल; ऐसे खरीदें विदेशी कार