Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में लग्जरी गाड़ियों का क्रेज, डिमांड में पांच गुना उछाल; ऐसे खरीदें विदेशी कार

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Fri, 10 Jan 2025 09:26 PM (IST)

    Luxury car buyers नोएडा में लग्जरी कारों और बाइक्स की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है। खासकर युवाओं में इन गाड़ियों का क्रेज बढ़ा है। विदेशी लग्जरी कार और देशी लग्जरी कार की डिमांड पांच गुना बढ़ गई है। एक करोड़ से लेकर चार करोड़ रुपये तक की कारें खरीदी जा रही हैं। हर महीने यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसमें तीन लाख से अधिक कारें हैं।

    Hero Image
    Noida News: नोएडा में लग्जरी कारों की मांग बढ़ी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नोएडा। luxury cars: जिले के लोग महंगी कार और बाइक के शौकीन होने लगे हैं। इसमें खासकर युवाओं की अधिक दिलचस्पी है। विदेशी लग्जरी कार व देशी लग्जरी कार की डिमांड पांच गुना बढ़ गई है। जिसमें एक करोड़ से लेकर चार करोड़ रुपये तक की कारें खरीदी गई। यहीं आंकड़ा हर महीने बढ़ता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि हर महीने यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शहर में कुल 1080650 रजिस्टर्ड वाहन रोड पर दौड़ रहे हैं। इसमें तीन लाख से अधिक कारें हैं। जिसमें 2020 तक विदेशी लग्जरी कार और बाइक की संख्या सिर्फ 333 थी। इसमें 152 बाइक व 181 कारें थीं।

    इनमें बाइक की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक है। कारों का यहीं आंकड़ा पांच साल में बढ़कर 683 हो गया है व विदेशी कार और बाइक कुल अब 1016 हो गई हैं। वहीं इंडियन कार 330039 हैं। एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की से लेकर 4 करोड़ तक की गाड़ी जो शहर के ऑन रोड पर चल रही हैं।

    उनमें सबसे ज्यादा रॉल्स रॉयस, वाल्वो, बीएमडब्ल्यू पोर्श, मर्सिडीज बेंज जी वैगन जैसी कार शामिल हैं। सबसे ज्यादा क्रेज लोगों में मर्सिडीज खरीदने का है। अधिक टैक्स लगने के बावजूद इन गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है।

    कैसे खरीदें विदेशी कार

    भारत में विदेशी कार आयात करने के लिए, जरूरी दस्तावेजों की व्यवस्था करनी होती है।

    • इनमें वाहन की बीमा पॉलिसी
    • इनवाइस
    • बैंक ड्राफ्ट
    • गैट घोषणा
    • बिल ऑफ लैडिंग
    • इम्पोर्ट लाइसेंस
    • टेस्ट रिपोर्ट
    • शुल्क छूट पात्रता प्रमाणपत्र (डीईईसी) साथ में शुल्क पात्रता पास बुक (डीईपीबी) शामिल हैं।

    इसी के साथ में कार को सीधे एजेंट के जरिए आयात किया जा सकता है। एजेंट कार को भारत में आसानी से पंजीकृत करवा देता है।

    विदेशी कार खरीदने के बाद दो साल बेच नहीं सकते

    अगर आपने विदेशी कार खरीद लिया तो उसे दो साल के पहले किसी को बेच नहीं सकते हैं। ऐसे में जिसे कार बेचेंगे उसके नाम ट्रांसफर नहीं हो सकता है। साथ में दुबई से नई कार आयात करने के लिए, वाहन बिल्कुल नया होना चाहिए।

    पांच साल में बढ़े विदेशी कार के खरीदार

    • 797 कार, एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हैं।
    • 81 कार, दो करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की हैं।
    •  दो कार चार करोड़ से अधिक किमत की है।

    यह भी पढ़ें: बकाया राशि जमा कराएं नहीं तो गंवाना पड़ेगा फ्लैट, आम्रपाली की सात परियोजनाओं के 2017 खरीदारों को दिया अल्टीमेटम