Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case: मायके में रह रही निक्की की भाभी का बड़ा आरोप, कहा- दहेज से लिए प्रताड़ित करने पर छोड़ा ससुराल

    ग्रेटर नोएडा में निक्की पायला मामले के बाद निक्की की भाभी मनीक्षा ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मनीक्षा के अनुसार शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए परेशान किया गया। वहीं निक्की के हत्यारोपी पति विपिन भाटी खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय थे लेकिन पत्नी के पोस्ट पर आपत्ति जताते थे।

    By gajendra pandey Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    पति तो इंस्टाग्राम पर करता था पोस्ट, पर निक्की के पोस्ट करने पर थी आपत्ति। जागरण

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। निक्की पायला घटना के बाद दोनों परिवारों से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। जो कि निक्की की भाभी मनीक्षा से जुड़ा है। निक्की के बड़े भाई रोहित पायला की शादी 2016 में मीनाक्षी से हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में मीनाक्षी मायके में रह रही है। मीनाक्षी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें मीनाक्षी निक्की के भाई रोहित पर दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।

    मीनाक्षा का आरोप है कि शादी के बाद सिर्फ नौ माह सुसराल में रही। पिता ने दहेज में गाड़ी, सोना आदि दिया था। इसके बाद भी अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही। आरोप है कि मारपीट में कंचन व निक्की भी शामिल रहती थी।

    निक्की की शादी के समय रोहित पंचायत के बाद उन्हें ले गया था। फिर से मारपीट की तो 2020 में राेहित आदि के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। कुछ दिन बाद पंचायत कराकर उसे दोबारा ले गए, फिर से मारपीट की जाने लगी। वह जान बचाकर मायके आ गई थी।

    तब से मायके में ही रह रही है, अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ न ही तलाक दे रहे हैं। मामले में रोहित का कहना है कि मीनाक्षी अपनी मर्जी से मायके में रह रही है। उनके आरोप निराधार हैं। कई बार लाने का प्रयास किया, लेकिन व राजी नहीं हो रही हैं।

    खुद करता था इंस्टाग्राम पोस्ट पर पत्नी के करने पर था एतराज

    निक्की के हत्या आरोपी पति विपिन भाटी इंटरनेट मीडिया पर खुद तो काफी सक्रिय था, लेकिन उसे पत्नी के इंस्टाग्राम डाले जाने पर आपत्ति थी। विपिन भाटी अपने इंस्टाग्राम पर सज संवर कर लगातार पोस्ट करता था।

    कभी गाड़ी, कभी बुलेट, कभी नेताओं के साथ। लोगों का आरोप है कि विपिन ने न तो कभी अपनी पत्नी के साथ कोई पोस्ट किया और न ही कभी बच्चे के साथ। वह इंस्टाग्राम पर खुद को अविवाहित के तौर पर पेश करता था।

    खुद इंटरनेट पर सक्रिय रहता था, लेकिन पत्नी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर हमेशा नाराज होता था, जबकि निक्की ने विपिन के साथ कोई बार अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: अंतिम संस्कार से गायब रहा पति विपिन, निक्की की बहन कंचन पर घर से गहने ले जाने का आरोप