NEET Result 2023: नोएडा के शुभम बंसल को UP में पहला स्थान, पूरे भारत में है 16वीं रैंक, 720 में मिले 715 अंक
नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को भी यही सलाह है कि एनसीईआरटी को ठीक से पढ़े। पूरा नीट का पेपर एनसीईआरटी से ही आया था। बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी शुभम ने ...और पढ़ें
नोएडा, जागरण संवाददाता। NEET Result 2023 नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाले शुभम बंसल ने मेडिकल स्नातक पाठ्यकर्मों में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) में उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
कोरोना ने किया डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित
शुभम की अखिल भारतीय रैंक 16 है। उन्होंने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं। शुभम ने बताया कि पहले उनको इंजीनियरिंग में जाना था लेकिन कोरोना के दौरान की परिस्थितियों को देखा तो उन्होंने मेडिकल में करियर बनाने का निर्णय लिया।
ऐसे की पढ़ाई
इसके लिए 11वीं से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी। स्कूल और कोचिंग के साथ प्रतिदिन चार घंटे सेल्फ स्टडी की। यह क्रम 12वीं तक चलता रहा। एनसीईआरटी पर उनका विशेष फोकस रहा।
एनसीईआरटी की किताबों से ही करें नीट की तैयारी
नीट की तैयारी कर रहे छात्रों को भी यही सलाह है कि एनसीईआरटी को ठीक से पढ़े। पूरा नीट का पेपर एनसीईआरटी से ही आया था।
बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी शुभम ने सीबीएसई 12वीं में 98.2% व 10वीं में 96% अंक प्राप्त किए थे। उनके पिता डॉ. राजीव बंसल क्लीनिकल साइकेट्रिस्ट व मां प्रीति बंसल मानोविज्ञानी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।