Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Result 2020: नीट परीक्षा में नोएडा की छात्रा ने हासिल किए 720 में से 700 अंक

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 11:22 PM (IST)

    नोएडा के विश्व भारती स्कूल से कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर चुकी स्निग्धा ने इस साल बोर्ड परीक्षा में 99.4 फीसद अंक हासिल किए थे और जिले की टापर बनी थी। इसके साथ ही वह कक्षा 10वीं में भी 99.4 फीसद अंक लाकर देशभर में नाम रोशन कर चुकी हैं।

    नीट परीक्षा में स्निग्धा बासु ने हासिल की 102वीं रैंक।

    नोएडा [सुनाक्षी गुप्ता]। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 का शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ। जिसमें नोएडा की छात्रा ने आल इंडिया सर्व श्रेष्ठ रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है। स्निग्धा बासु ने 2018 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में आल इंडिया तीसरा स्थान पाया था, वहीं नीट परीक्षा में 102वीं रैक हासिल कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नोएडा के नितिन सिंघल ने नीट परीक्षा में आल इंडिया 199 वीं रैंक हासिल की है। नितिन की सफलता पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। छात्र नितिन सिंघल ने 720 में से 692 अंक हासिल कर कुल 99.98 परसेंटाइल हासिल किए हैं और आल इंडिया 199वीं रैंक प्राप्त की है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर की श्रेणी में परीक्षा देने के साथ ही वह इन श्रेणी में देशभर में 13वें स्थान पर रहे हैं।

    12वीं में बनी थी जिले की टापर, अब पूरा करेंगी बचपन का सपना

    नोएडा के विश्व भारती स्कूल से कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर चुकी स्निग्धा ने इस साल बोर्ड परीक्षा में 99.4 फीसद अंक हासिल किए थे और जिले की टापर बनी थी। इसके साथ ही वह कक्षा 10वीं में भी 99.4 फीसद अंक लाकर देशभर में नाम रोशन कर चुकी हैं। अपने बचपन का सपना पूरा होने पर स्निग्धा का कहना है कि वह परीक्षा परिणाम देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने नीट परीक्षा में 720 में से 700 अंक हासिल कर 99.99 फीसद परसेंटाइल हासिल किए हैं।

    इसी के साथ उन्होंने आल इंडिया 201 रैंक हासिल की है। वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। स्निग्धा की मां संगमिता बासु प्ले स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके पिता अमिताभ बासु निजी कंपनी में कार्यरत हैं। परीक्षा में सफलता के लिए स्निग्धा हर दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई को देती हैं। उनका मानना है कि बिना मेहनत के कोई बढ़ा लक्ष्य नहीं हासिल किया जा सकता। परीक्षा परिणाम आने से परिवार में खुशी का माहौल है।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो