नोएडा में मोहर्रम पर निकलेंगे 10 जुलूस, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया डायवर्जन रूट प्लान; पढ़ें एडवाइजरी
मोहर्रम के अवसर पर नोएडा में विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे जिसके चलते कुछ मार्गों पर यातायात परिवर्तन रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों से डायवर्जन प्लान देखकर निकलने की अपील की है। फेज वन क्षेत्र में आठ जुलूस जबकि सेक्टर 24 और 113 में एक-एक जुलूस निकाला जाएगा। ये जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

जागरण संवाददाता, नोएडा। मोहर्रम के अवसर पर रविवार को नोएडा शहर में अलग-अलग स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे। इस बाबत कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। यातायात पुलिस ने लोगों से रूट डायवर्जन प्लान देखकर निकलने की अपील की है।
यातायात संबंधी परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने पर जोर दिया है। उधर, नोएडा पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फेज वन थाना क्षेत्र में आठ और एक-एक जुलूस सेक्टर 24 व सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में निकलेगा।
डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि रविवार सुबह को 11 बजे से जुलूस सेक्टर 22 ए-692 से शुरू होकर चौड़ा मोड़, एडोब चौराहा, वीवी गिरी संस्थान, एनटीपीसी के सामने से यू-टर्न लेकर प्रकाश अस्पताल, सुमित्रा अस्पताल, मोरना बस स्टैंड, सेक्टर 50 की मार्केट व रामाज्ञा स्कूल के सामने से होते हुए सेक्टर 50 ई-97 तक जाएगा।
दूसरा जुलूस इस इलाके से होकर निकलेगा
दूसरा जुलूस दोपहर दो बजे से सेक्टर छह जामा मस्जिद से शुरू होकर रायल एनफील्ड तिराहा, बांस बल्ली मार्केट, एमपी-01 मार्ग, स्टेडियम चौक, शिवानी फर्नीचर चौक, झुंडपुरा चौक, उद्योग मार्ग, थाना फेस-1 होते हुए सेक्टर 4 तक निकलेगा। वहीं तीसरा तीसरा जुलूस दोपहर दो बजे से सेक्टर 16 कार मार्केट से शुरू होकर नया बांस, रजनीगंधा चौक, टी-सीरीज चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक से होते हुए सेक्टर चार पहुंचेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।