नोएडा पुलिस की रवि काना और पंकज पाराशर समेत 23 बदमाशों पर गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना पंकज पाराशर समेत 23 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। आरोप है कि गिरोह डरा-धमकाकर वसूली करता था और स्क्रैप कारोबार में धांधली करता था। पंकज पाराशर पर फर्जी खबरें चलाकर पैसे वसूलने का भी आरोप है। पुलिस ने बताया कि रवि काना और पंकज पाराशर पहले से ही जेल में बंद हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: बीटा दो कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना और पोस्टल संचालक पंकज पाराशर समेत 23 के खिलाफ गैंग्सटर का मामला दर्ज किया है।
पूर्व में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में रवि काना और पंकज पाराशर समेत अधिकतर आरोपित पहले से ही जेल में बंद हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का दावा है कि गिराेह के सदस्य जिला स्तर पर पिछले काफी समय से आपराधिक वारदात अंजाम दे रहे थे।
गिरोह का सरगना रवि काना सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को डरा धमका कर वसूली करते थे। इससे गिरोह के नाम से लोग भयभीत रहते थे।
इसी का फायदा उठाकर आरोपितों ने विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों पर दबाव बनाकर स्क्रैप के धंधे में कम दामों पर ठेका उठाकर अधिक दाम में बेचकर मोटा धन कमाया है।
गिरोह ने लोगों से वसूला कालाधन सहयाेगी बिल्डर देव शर्मा के विभिन्न प्रोजेक्ट में लगाकर सफेद बनाता था। गिरोह की तरफ से कई लोगों के खिलाफ पंकज पाराशर द्वारा फर्जी न्यूज चलाकर मोटा धन अर्जित किया गया।
आरोपितों से भयभीत होने के चलते कोई इनके खिलाफ पुलिस से शिकायत भी नहीं करता था। पुलिस ने कार्रवाई की तो कई पीड़ित सामने आए।
इनके खिलाफ की गई गैंग्सटर की कार्रवाई
दनकौर निवासी स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना, सेक्टर फाई-2 निवासी पंकज पाराशर, बुलंदशहर निवासी सूरज, गामा एक निवासी राजेंद्र सिंह, बीटा दो निवासी महकार सिंह, जामिया नगर नई दिल्ली निवासी फिरोज खान, डेल्ट-1 निवासी अवधेश सिसौदिया पर गैंग्सटर के तहत कार्रवाई की गई है।
इसके साथ ही देव शर्मा निवासी वैदपुरा, हरवीर सिंह निवासी सेक्टर पी थ्री, विवेक कुमार निवासी पी थ्री, बबिता निवासी पी थ्री, विकास नागर निवासी दादूपुर, अनिल उर्फ मिंटू नागर निवासी दादूपुर पर गैंग्सटर लगाया गया है।
साथ ही शमशीर हसन निवासी बाटला हाउस, पूनम निवासी गामा एक, अवध उर्फ बिहारी निवासी दादूपुर, राजकुमार नागर निवासी दादूपुर, आजाद नागर निवासी दादूपुर पर भी भी यही कार्रवाई हुई।
तरुण छोंकर निवासी गाजियाबाद, काजल झा न्यू फ्रेंड काॅलोनी नई दिल्ली, मधु नागर निवासी दादूपुर, महकी निवासी दादूपुर और विकास कुमार निवासी पी थ्री पर गैंग्सटर लगाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।