Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto GP भारत के लिए 2024 का अनुमानित कैलेंडर जारी, जानिए फिर कब होगी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर बाइक रेस

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 09:35 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में अगले वर्ष 20 से 22 सितंबर तक मोटोजीपी भारत (इंडियन ग्रांप्रि) का आयोजन होगा। अगले वर्ष भारत में होने वाली मोटोजीपी की 16वीं रेस होगी। अगले वर्ष 18 देंशों में 22 ग्रांप्रि होंगी। कजाखिस्तान में पहली बार मोटोजीपी का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि एशिया में पहली रेस भारत में होगी।

    Hero Image
    अगले साल 20 से 22 सितंबर तक होगा Moto GP भारत का आयोजन

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआइसी) में अगले वर्ष 20 से 22 सितंबर तक मोटोजीपी भारत (इंडियन ग्रांप्रि) का आयोजन होगा। मोटोजीपी के आयोजकों ने बुधवार को अगले वर्ष का अनुमानित कैलेंडर जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 देशों में होंगी ग्रांप्रि

    अगले वर्ष भारत में होने वाली मोटोजीपी की 16वीं रेस होगी। अगले वर्ष 18 देंशों में 22 ग्रांप्रि होंगी। आयोजक अगले वर्ष नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। ग्रांप्रि में 100 प्रतिशत सस्टेनेबल ईंधन में परिवर्तन होने वाला है। 2024 से ईंधन को कम से कम 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म मूल का होना चाहिए, जिसे 2027 तक 100 प्रतिशत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

    कजाकिस्तान में पहली बार होगा Moto GP का आयोजन

    ग्रीष्म अवकाश से पहले 11 रेस और उसके बाद शेष 11 रेस होंगी। कजाकिस्तान में पहली बार मोटोजीपी का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया कि एशिया में पहली रेस भारत में होगी। इसके बाद इंडोनेशिया, जापान, थाइलैंड और मलेशिया में होगी।

    सीएम योगी और आयोजक के बीच हुई बैठक

    इससे पहले मोटोजीपी की आयोजक कंपनी डोर्ना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 24 सितंबर को बैठक भी हुई थी, जिसमें आयोजन को लेकर बातचीत हुई। बैठक में सीईओ कार्मेलो एजपेलेटा, सीएफओ एनरिक अल्दामा, सीएसओ कार्लोस एजपेलेटा और प्रतिनिधि मार्कोस ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मुख्यमंत्री के साथ टीम बिल्डिंग 18 में बैठक कर मोटो जीपी भारत के बेहतरीन आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया था।

    यह भी पढ़ें- Moto GP भारत में आए दुनियाभर से एक लाख से ज्यादा लोग, बाइक रेस से हुआ रिकॉर्ड तोड़ कारोबार

    डोरना स्पोर्ट्स के सीईओ कार्मेलो ने मुख्यमंत्री को बताया कि चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे राइडर्स ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक और इसकी तकनीकी बारीकियों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कार्मेलो ने यह भी कहा कि मोटोजीपी 2024 में एक बार फिर बीआईसी में आने को बेताब है और उत्साहित है।

    इस दौरान कंपनी के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश में मोटो जीपी भारत के आर्थिक प्रभाव पर भी चर्चा की। कार्मेलो ने सीएम योगी को सम्मान के रूप एक हेलमेट भेंट किया, जिस पर सभी 22 राइडर्स द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जिस पर बाद में कार्मेलो और सीएम योगी दोनों ने हस्ताक्षर किया।

    यह भी पढ़ें- MotoGP: गीले ट्रैक पर सुपर बाइक्स ने भरी रफ्तार, दर्शकों के खिले चेहरे; दोगुना हुआ रोमांच