Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto GP भारत में आए दुनियाभर से एक लाख से ज्यादा लोग, बाइक रेस से हुआ रिकॉर्ड तोड़ कारोबार

    By Arpit TripathiEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 10:00 PM (IST)

    देश और दुनिया के एक लाख से अधिक लोग ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। पहली बार भारत में हुए इस इवेंट के दौरान रिकॉर्ड तोड़ कारोबार भी हुआ। ग्रेटर नोएडा में मोटी जीपी बाइक रेस से तीन दिनों में 106 मिलियन यूरो (930 करोड़ रुपये से भी अधिक) की आर्थिक गतिविधियां हुईं। इवेंट में 15 हजार के करीब विदेशी मेहमान शामिल रहे।

    Hero Image
    Moto GP भारत से हुआ रिकॉर्ड तोड़ कारोबार

    ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश की ख्याति आज पूरी दुनिया में फैल रही है। मोटो जीपी भारत इसका उदाहरण है। देश और दुनिया के एक लाख से अधिक लोग ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचे। पहली बार भारत में हुए इस इवेंट के दौरान रिकॉर्ड तोड़ कारोबार भी हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिनों में 106 मिलियन यूरो (930 करोड़ रुपये से भी अधिक) की आर्थिक गतिविधियां हुईं। 22 से 24 सितंबर के बीच मोटोजीपी, मोटो2 और मोटो3 रेस के दौरान दुनिया की 41 टीमों के 82 राइडर्स ने अपनी रफ्तार से दर्शकों को रोमांचित किया।

    15 हजार के करीब विदेशी मेहमान पहुंचे

    मोटोजीपी इवेंट में 15 हजार के करीब विदेशी मेहमान शामिल रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन प्रशासन ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट तक पहुंचने के लिए जो तैयारियां कीं, उसका नतीजा रहा कि रिकार्ड संख्या में लोगों ने पहली बार भारत में हुई इस रेस का लुत्फ उठाया।

    फाइनल रेस में 50 हजार से अधिक दर्शक

    24 सितंबर को फाइनल रेस के दिए सबसे अधिक दर्शक मौजूद रहे। करीब 50 हजार दर्शकों ने मार्को बेजेकी को रोमांचक मुकाबले में विजेता बनते और मुख्यमंत्री को उन्हें ट्राफी प्रदान करते हुए देखा। पहले दिन 15 हजार और दूसरे दिन 30 हजार से अधिक दर्शक पहुंचे। 21 सितंबर को प्रैक्टिस रेस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। टीमों के साथ भी पांच हजार से अधिक विदेशी स्टाफ सर्किट में मौजूद रहे। 150 के करीब देश विदेश की मीडिया के लोग भी इवेंट कवर करने पहुंचे थे।

    आतिथ्य क्षेत्र को मिला लाभ

    मोटोजीपी से नोएडा ग्रेटर नोएडा की होटल इंडस्ट्री, रेस्टोरेंट, परिवहन समेत कई क्षेत्रों को लाभ मिला है। आने वाले समय में इसका और लाभ मिलेगा। विदेशी निवेश का विस्तार होगा।

    यह भी पढ़ें- इंडियन ग्रांप्रि फार्मूला वन के 10 साल बाद बुद्ध इंटरनेशनल रेसिंग ट्रैक हुआ गुलजार, MotoGP रेस का लगा महाकुंभ

    इंटरनेट मीडिया पर भी प्रदेश सरकार को सराहा

    इंटरनेट मीडिया पर भी इवेंट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार को काफी सराहा गया। दुनिया के हर कोने में उत्तर प्रदेश और ग्रेटर नोएडा का नाम छाया रहा। एक ने लिखा कि एक्स पर लिखा कि मोटो जीपी भारत 2023 में बाइक्स की रफ्तार, उत्तर प्रदेश के विकास की तीव्र रफ्तार को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रत्येक निवेशक को सुरक्षा की गारंटी दी जाती है।

    बेहतरीन व्यवस्था के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस की सराहना

    ग्रेटर नोएडा में एक साथ दो बड़े आयोजन होने से शहर में जाम की आशंका थी, लेकिन गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की बेहतर प्लानिंग की वजह से कहीं भी जाम नहीं लगा। दर्शकों को आने-जाने में कोई असुविधा नहीं हुई। सभी ने पुलिस की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी और जवानों की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।

    यह भी पढ़ें- MotoGP: 10 साल बाद फिर सर्किट पर उतरा रोमांच, अभ्यास सत्र में दिखा मूनी वीआर46 का जलवा