Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग छात्रा को लगी गेमिंग ऐप की लत, बिहारी युवक से दोस्ती हुई तो भागकर पहुंची गुजरात; पुलिस ने ऐसे खोज निकाला

    एक नाबालिग छात्रा गेमिंग ऐप पर दोस्ती करने के बाद एक हजार किलोमीटर दूर गुजरात तक पहुँच गई। जेवर कोतवाली पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। छात्रा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली थी और अब वह अपने दोस्त के ऑनलाइन टायर कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है।

    By Munish Kumar Sharma Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:24 PM (IST)
    Hero Image
    गेमिंग ऐप पर दोस्ती, एक हजार किलोमीटर दूर मिली नाबालिग।

    मनोज कुमार शर्मा, नोएडा। घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा को जेवर कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया। नाबालिग की गेमिंग ऐप फ्री फायर पर बिहार के रहने वाले युवक से दोस्ती हुई थी और नाबालिग दोस्ती की खातिर उसके साथ रहने का फैसला कर बैठी। यहीं नहीं दोनों ने साथ रहकर इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते हुए दोस्तों के कारोबार को आगे बढाने का फैसला भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जब युवती को तलाशते हुए जेवर से गुजरात पहुंची तो युवती ने पुलिस के साथ आने से मना कर दिया। हालांकि नाबालिग होने की वजह से पुलिस छात्रा को गुजरात से बरामद कर जेवर लेकर पहुंची। जहां से चाइल्ड केयर गामा वन में रखा है। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद छात्रा को स्वजन को सौंपा जाएगा।

    छात्रा जेवर के इंटर कॉलेज की है छात्रा

    अलीगढ़ के एक गांव निवासी एक नाबालिग छात्रा जेवर के एक इंटर कालेज में 11वीं क्लास की छात्रा है। मंगलवार को युवती अपनी सहेलियों के साथ घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन न तो स्कूल पहुंची और न ही स्कूल के बाद घर पहुंची। स्वजन ने छात्रा के गायब होने की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की तो पुलिस को छात्रा के गुजरात के वडोदरा जिले के डबोई में होने की जानकारी मिली।

    छात्रा फरीदाबाद से ट्रेन में सवार होकर पहुंची गुजरात

    छात्रा फ्री फायर से दोस्ती करने वाले युवक के साथ फरीदाबाद से ट्रेन में सवार होकर गुजरात पहुंच गई। जिसके बाद जेवर कोतवाली से पुलिस की एक टीम गुजरात से छात्रा को बरामद करने के लिए निकली। गुजरात पहुंची पुलिस टीम को देख छात्रा ने घर वापस आने से मना कर दिया। छात्रा ने बताया कि वह अपनी मर्जी से घर से यहां तक पहुंची है। अब वह अपने दोस्त के ऑनलाइन टायर कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

    छात्रा ने बताया कि उनकी दोस्ती छह माह पहले फ्री फायर ऐप के माध्यम से हुई थी जिसके बाद दोनों की फोन पर भी बातें होने लगी। दोस्ती इतनी बढ गई कि गुजरात से एक हजार किलोमीटर दूर जेवर से युवक छात्रा को लेने के लिए पहुंच गया। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है।

    यह भी पढ़ेंः Noida Crime: युवकों से परेशान पांच बहनों ने खुद को किया घर में कैद, पीड़ित के पिता को देता है धमकी