Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में ब्यूटी प्रोडक्ट बनानेवाली दो फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, आसपास के इमारतों को भी पहुंचा नुकसान

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 06:48 PM (IST)

    नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक 3 औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    नोएडा में ब्यूटी प्रोडक्ट फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे कास्मेटिक फैक्ट्री में आग लग गई। लपटें उठती देख फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि फैक्ट्री हेयर केयर के नाम से संचालित है। इसमें ज्वलनशील पदार्थ होने से आग तेजी से फैल गई। इससे दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में सहयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फैक्ट्री प्रबंधन से आग लगने के कारणों की जानकारी ली जा रही है। नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। 

    स्पार्किंग की वजह से लगी आग

    अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया फैक्ट्री के सामने से निकले बिजली के तारों में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से आग लगी है। दमकल अधिकारी ने बताया कि इंडिबो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर पाया कि कंपनी के भूतल व प्रथम तल पर आग लगी थी। फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए 15 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग को बुझा दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

    यह भी पढे़ं- Greater Noida: 50 हजार लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, नई तकनीक से बनेगी सड़क; जर्जर रास्तों से मिलेगी मुक्ति