Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सीएस ने 13वें फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या, कानपुर का रहने वाला था युवक

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:11 AM (IST)

    Noida News ग्रेटर नोएडा के मिग्सन ग्रीन सोसायटी में एक युवक ने अपनी फ्लैट की बालकनी से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान यश वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक ने अपार्टमेंट की बालकनी से कूदकर जान दे दी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मिग्सन ग्रीन सोसायटी के 13वें फ्लोर से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। वह ग्रेटर नोएडा की एक फैक्ट्री में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव सीएस के पद पर कार्यरत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर का रहने वाला था यश

    सूचना पर मृतिक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि मिग्सन ग्रीन सोसायटी में मूलरूप से फ्रेंड कॉलोनी रामादेवी कानपुर के 24 वर्षीय यश वर्मा 13 वें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में किराये पर रहते थे। पुलिस को रविवार की देर रात उनके फ्लैट की बालकनी से नीचे कूदने की सूचना मिली।

    दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस

    सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच की गई तो फ्लैट अंदर से बंद था। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी घटना स्थल पहुंच गए। फ्लैट का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने जांच की। प्रथम दृष्टयता जांच में सामने आया है कि युवक ने आत्महत्या की है।

    हालांकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मोबाइल फोन की जांच करने के साथ ही उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    Noida International Airport: अप्रैल से शुरू होगी एयरपोर्ट से उड़ान, कितना काम हुआ पूरा? जानें ताजा अपडेट

    ट्रक चालक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

    उधर, ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में महिला उद्यमी पार्क के समीप एक लापरवाही व तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आरोपित चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

    पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मूलरूप से संत कबीर नगर के मझगांवा रेवटा के 48 वर्षीय आलोपी यादव सूरजपुर कस्बे में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह ईकोटेक तीन औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करते थे। मृतक के बेटे अभिषेक ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात उसके पिता आलोपी यादव फैक्ट्री से ड्यूटी करने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे।