Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida International Airport: अप्रैल से शुरू होगी एयरपोर्ट से उड़ान, कितना काम हुआ पूरा? जानें ताजा अपडेट

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:25 PM (IST)

    Noida International Airport नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। अप्रैल से यात्री सेवाएं शुरू होगी। अब तक 89.73 प्रतिशत निर्माण पूरा हो गया है। 9024.12 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है। टर्मिनल बिल्डिंग और एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर का काम अभी जारी है। रनवे और एटीसी तैयार है। यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी के लिए 8 लेन की सड़क है।

    Hero Image
    Noida Airport Update: नोएडा एयरपोर्ट का 77.77 निर्माण पूरा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। एनसीआर के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हाे रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल में यात्री सेवाओं के संचालन के लिए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट के निर्माण पर अब तक 9024.12 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल लागत का 89.73 प्रतिशत है। एयरपोर्ट का निर्माण 77.77 प्रतिशत पूरा हो चुका है। प्रांगण की छत को ढकने का काम शुरू हो गया है।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण दो हिस्सों में हो रहा है। एक हिस्से में टर्मिनल बिल्डिंग और दूसरे में एयरसाइड इंफ्रास्ट्रक्चर है। टर्मिनल बिल्डिंग में फर्श का काम तकरीबन पूरा हो चुका है।

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का निरीक्षण करते निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग ईशान प्रताप सिंह व नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया

    आंतरिक साजसज्जा, बैगेज हेंडलिंग सिस्टम आदि का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के फोरकोर्ट (प्रांगण) की छत को ढकने का काम शुरू हो गया है। एस्केलेटर लगा दिया गया है। एयरपोर्ट आने वाले यात्री सबसे पहले इसी प्रांगण में प्रवेश करते हुए आगे बढ़ेंगे।

    दूसरे चरण के एयर साइड इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत रनवे व एटीसी का काम पूरा हो चुका है। एटीसी को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को सौंपा जा चुका है। सब स्टेशन का निर्माण हो चुका है। एसटीपी, जल शोधन संयंत्र, टैक्सी वे आदि का काम चल रहा है।

    परिसर में सड़क आदि का निर्माण कार्य शुरू

    यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) से कनेक्टिविटी के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से इंटरचेंज से एयरपोर्ट परिसर तक सात सौ मीटर चौड़ी आठ लेन सड़क बना दी है।

    परिसर के अंदर सड़क आदि के निर्माण की जिम्मेदारी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. की है। कंपनी ने सड़क समेत अन्य निर्माण पर काम शुरू कर दिया है। इस सड़क से होकर यात्री सीधे टर्मिनल बिल्डिंग के प्रांगण तक पहुंच सकेंगे।

    9024.12 करोड़ रुपये खर्च

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना में 10056 करोड़ रुपये लागत आएगी। इसमें एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत की गई 1334 हे. जमीन की कीमत शामिल है। कुल लागत का 9024.12 करोड़ रुपये दिसंबर अंत तक खर्च हो चुके हैं। यह राशि एयरपोर्ट की कुल लागत का 77.77 प्रतिशत है।

    एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तकरीबन 89.73 प्रतिशत पूरा हो चुका है। नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ईशान प्रताप सिंह व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नोएडा अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने पिछले सप्ताह एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

    शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि तय समय सीमा में एयरपोर्ट का निर्माण व अन्य कार्य पूरे हो जाएंगे। एयरो ड्राेम लाइसेंस के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. ने महानिदेशालय नागर विमानन के यहां आवेदन कर दिया है। मार्च तक लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों पर धड़ाधड़ एक्शन, 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज