Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों पर धड़ाधड़ एक्शन, 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 08:14 PM (IST)

    bulldozer Action ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खंडेरा गांव में दलित परिवारों के आधा दर्जन से अधिक मकान जेसीबी से तोड़ दिए गए। पीड़ितों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए यह हरकत की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Noida News: खंडेरा गांव में मकान तोड़ता बुलडोजर। फोटो सौ. सुधी पाठक।

    संवाद सहयोगी, दादरी।bulldozer Action in greater noida: ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खंडेरा गांव में गांव के कुछ लोगों ने जेसीबी मशीन से दलित असहाय लोगों के करीब आधा दर्जन से अधिक मकान तोड़कर बेघर कर दिया। दलित असहाय लोग मौके पर आरोपितों के सामने हाथ जोड़कर मकान न तोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन एक न सुनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीबी मशीन से करीब आधा दर्जन से अधिक मकान तोड़ दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यहां पर 40 साल से लोग कर रहे गुजर बसर

    पुलिस के अनुसार खंडेरा निवासी नैपाल सिंह, महेश चंद, दिनेश आदि ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया की गांव में चार बीघा सरकारी जमीन हरिजन आबादी के लिए रिजर्व है।

    दलित व गरीब लोग करीब 40 वर्ष से अपना मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं। शुक्रवार को गांव के वीरेंद्र, नितेंद्र, निक्की, राकेश, रमेश, सुनील, कूड़े के अलावा 25 अज्ञात लोगों ने बिना किसी सरकारी आदेश के उनके मकानों को जेसीबी मशीन के जरिये ध्वस्त कर दिया है।

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की शुरू 

    मौके पर महिलाओं व बच्चों ने मकान तोड़ने का विरोध किया, तो उक्त लोगों ने उनके साथ मारपीट करत जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। मकान तोड़ने की सूचना मिलने पर मौजूदा प्रधान मौके पर पहुंचे, तो आरोपितों ने उनके साथ भी अभद्रता की।

    पीड़ितों का आरोप है कि उक्त लोग अपनी जमीन बताकर हरिजन आबादी के लिए छोड़ी गई जमीन को हड़पना चाहते हैं। दलित व गरीब लोगों के मकान टूटने की वजह से सर्दी के मौसम में पशु व मकान में रहने वाले लोग बेघर हो गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

    25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    आरोपी पक्ष ने बताया कि आरोप झूठे हैं। वह अपनी जमीन पर सफाई कराकर चारदीवारी करने गए थे। कोतवाली प्रभारी जारचा सुमनेश विकल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर सात नामजद वीरेंद्र, नितेंद्र, निक्की, राकेश, रमेश, सुनील, कूड़े व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    वहीं पर एक दूसरे मामले में गुरुग्राम में न्यू कॉलोनी मोड़ क्षेत्र में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी कि जीएमडीए के डीटीपी एन्फोर्समेंट की टीम ने तोड़फोड़ किया। डीटीपी आरएस बाठ, एटीपी सतेंद्र आर्य, मांगेराम समेत कई पुलिस अधिकारी तोड़फोड़ करने के लिए पहुंचे।

    यह भी पढे़ं: Greater Noida: एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, नेपाली प्रमाण पत्र और 55 लाख की चरस बरामद; महिला समेत तीन गिरफ्तार