Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में शुरू किया जमीन अधिग्रहण, 10 नए सेक्टर होंगे विकसित

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 02:46 PM (IST)

    Yamuna Authority यमुना प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 के तहत लैंड बैंक के लिए ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़ जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं। प्राधिकरण 5065.145 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत कर रहा है जिस पर भविष्य में दस नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इसमें टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क भी शामिल है।

    Hero Image
    मास्टर प्लान 2041 में 10 नए सेक्टरों को विकसित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने लैंड बैंक के लिए मास्टर प्लान 2041 में शामिल सेक्टरों में जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर व अलीगढ़ जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं।

    प्राधिकरण 5065.145 हे. जमीन लैंड बैंक के लिए अधिगृहीत कर रहा है। भविष्य में इस जमीन पर दस नए सेक्टर विकसित कर विभिन्न योजनाओं में भूखंडों का आवंटन होगा। इसमें टप्पल में लाजिस्टिक पार्क भी शामिल है।

    यमुना प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में जमीन अधिग्रहण के लिए 606300 लाख रुपये का बजट आवंटन किया था। लेकिन मास्टर प्लान 2041 के कारण प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण के कार्य को रफ्तार नहीं दे सका।

    अधिकतर जमीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 

    17 अक्टूबर 2024 को मास्टर प्लान 2041 को स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है। नए सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने के बाद सामाजिक समाघात निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस नए सेक्टरों के लिए 5065.145 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण हो रहा है। इसमें अधिकतर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हैं।

    प्राधिकरण को आशंका है कि एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण अतिक्रमण की गतिविधि तेजी से बढ़ेंगी। इससे पहले ही प्राधिकरण जमीन को अधिग्रहण कर योजनाओं के लिए लैंड बैंक तैयार कर रहा है।

    टप्पल लाजिस्टिक पार्क के लिए अलीगढ़ जिले की खैर तहसील के तहत डोरपुर श्यारोल व टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    सेक्टर उपयोग प्रस्तावित अधिगृहीत क्षेत्रफल हे.
    सेक्टर पांच आवासीय 381.5
    सेक्टर छह औद्योगिक 347.5
    सेक्टर सात औद्योगिक मल्टीपरपज 283
    सेक्टर आठ औद्योगिक मल्टी परपज 328
    सेक्टर नौ संस्थागत 328
    सेक्टर दस औद्योगिक 312
    सेक्टर 11 फिनटेक 315
    सेक्टर 8डी औद्योगिक 383
    सेक्टर 4ए कोरियन सिटी 365
    सेक्टर 5ए जापानी सिटी 395
    डोरपुरी श्यारोल लॉजिस्टिक पार्क 177.7
    टप्पल बाजना अर्बन सेंटर 1449.145

    प्रदेश सरकार और हुडको से मिला ऋण

    प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण को जमीन अधिग्रहण के लिए ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर तीन हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। प्राधिकरण को इसके बराबर राशि अपने स्रोत से जुटानी थी। इसके लिए प्राधिकरण ने हुडको से ऋण के लिए अनुबंध किया है।

    मास्टर प्लान 2021 में नियोजित सेक्टरों में हो चुका है जमीन आवंटन

    मास्टर प्लान 2021 में नियोजित आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत सेक्टरों में अधिकतर जमीन का आवंटन हो चुका है। आवासीय योजना के लिए प्राधिकरण अब सेक्टरों में जमीन उपलब्ध नहीं है। नए नियोजित सेक्टरों में जमीन उपलब्ध होने के बाद ही प्राधिकरण की भूखंड योजनाओं को रफ्तार मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब कचरे से बनेगी बिजली, इस साल 15 अगस्त से शुरू होगा संयंत्र