Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: खैरपुर गुर्जर आदर्श गांव घोषित, 794.75 लाख के विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:30 AM (IST)

    Noida News ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गुर्जर गांव को आदर्श गांव घोषित किया गया है। 794.75 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने किया। ग्रामीणों ने इस पहल पर खुशी जताई। सड़क नाली सामुदायिक भवन जैसी जनसुविधाओं का विकास किया जाएगा।

    Hero Image
    खैरपुर में विकास कार्यों का शुभारंभ के दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ग्राम सभा खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में 794.75 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ जिले के सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खैरपुर गुर्जर गांव को आदर्श गांव घोषित करने व विकास कार्य का शुभारंभ करने पर ग्रामीणों ने दोनों जनप्रतिनिधियों के कार्यों के प्रति खुशी जताई। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है।

    खैरपुर गुर्जर को आदर्श गांव के रूप में विकसित करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि इस परियोजना के तहत सड़क निर्माण, नाली और जल निकासी की व्यवस्था, सामुदायिक भवन, स्वच्छता कार्य और अन्य जनसुविधाओं का विकास प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा।

    यह परियोजना ग्रामवासियों के जीवन स्तर को उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति आभार व्यक्त किया।