Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारगिल विजय दिवस पर नोएडा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित, भूतपूर्व सैनिकों ने साझा किए अपने अनुभव

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:48 PM (IST)

    kargil vijay diwas 2025 कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नोएडा के दुजाना गांव में संकल्प संस्था ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ पौधारोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संस्था के सदस्यों ने कारगिल युद्ध में जवानों के बलिदान को याद किया और कहा कि देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

    Hero Image
    Kargil War: भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल के बलिदानियों की याद में किया पौधारोपण। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, दादरी(नोएडा)। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दुजाना गांव में संकल्प संस्था ने गांव के भूतपूर्व सैनिकों के साथ पौधारोपण कर बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जामुन, अमरूद, पापड़ी, गुलमोहर, नीम आदि के पौधे लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में देश के वीर जवानों ने आपरेशन विजय के तहत अदम्य साहस व शौर्य दिखाते हुए दुश्मन को पराजित किया।

    भूतपूर्व सैनिक समिति दुजाना के अध्यक्ष प्रधान ब्रह्म सिंह नागर ने बताया कि 1999 में मई से जुलाई तक चले कारगिल युद्ध में लगभग देश के 500 वीर सैनिकों व जांबाज अफसरों ने अपना बलिदान दिया।

    मौजीराम नागर ने कहा कि देश हमेशा इन बलिदानियों का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक समिति से बीरम सिंह प्रधान, गेल्हा सिंह, महावीर सिंह, महेंद्र पांचाल, भाग सिंह, नगेंद्र नग्गी, राजेश, विजयपाल, प्रदीप, विनोद आदि उपस्थिति रहे।

    यह भी पढ़ें- तीन पाकिस्तानी फौजी को मार गिराकर बचाई बटालियन, पढ़िए देश के लिए बलिदान हो गए नरेंद्र की कहानी