Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida News: ITBP कैंप परिसर में एक जवान की संदिग्ध परिस्थिति में माैत, शौचालय में मिली लाश

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 10:41 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित आईटीबीपी कैंप परिसर में एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह जवान शौचालय में बेहोशी की हालत में मिला। साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उनकी पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ के डोगरा अहीर गांव के रहने वाले सज्जन सिंह के तौर पर हुई।

    Hero Image
    ITBP कैंप परिसर में एक जवान की संदिग्ध परिस्थिति में माैत।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित आइटीबीपी कैंप परिसर में एक जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बृहस्पतिवार की सुबह जवान शौचालय में बेहोशी की हालत में मिला। साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले के डोगरा अहीर गांव के रहने वाले सज्जन सिंह आईटीबीपी में बतौर एएसआई के पद पर कार्यरत थे। सज्जन सिंह हरियाणा के रेवाड़ी में 28 वीं बटालियन में तैनात थे। सूरजपुर स्थित आईटीबीपी कैंप में चल रही भर्ती में उनकी ड्यूटी लगी थी। इसके चलते वह सूरजपुर स्थित आइटीबीपी कैंप में आए हुए थे।

    पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह वह शौचालय गए थे। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

    दिव्यांग युवक का शव जंगल में खून से लथपथ मिला

    वहीं, जारचा थाना क्षेत्र के छौलस गांव के दिव्यांग युवक का बुधवार रात पास के जंगल में खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर बृहस्पतिवार को स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने गांव के गांव के ही युवकों पर हत्या करने की आशंका जताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। ऐसा न होने पर ग्रामीणों के साथ गांव के चौक पर छौलस कलौंदा मार्ग को जाम कर दिया। 

    पुलिस के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे

    पुलिस अधिकारियों के रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे और शव का अंतिम संस्कार किया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। वहीं, मृतक की मां को बुधवार दिन में हार्ट अटैक आने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, हालांकि युवक के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। पुलिस के अनुसार, छौलस के बाबी वर्मा ने बताया कि बुधवार दिन में चाचा के यहां मेहमान आए थे। उनका दिव्यांग छोटा भाई अंकित शाम करीब साढ़े चार बजे समोसे लेने बाजार गया। 

    जंगल में शराब के नशे में उल्टी कर पड़ा हुआ था

    इस बीच उनकी मां को हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने मां को दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रात 10 बजे तक भाई नहीं लौटा। इस दौरान गांव का युवक अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि उनके भाई को गांव के बाहर जंगल में शराब के नशे में उल्टी करके पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे। उनका भाई खून से लथपथ पड़ा था। आंखों पर चोट के निशान थे। पुलिस मौके पर पहुंची। भाई की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    यह भी पढ़ें- Noida News: रोडरेज में बीच-बचाव करने आए युवक की हार्टअटैक से मौत, तीन आरोपित गिरफ्तार