Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Noida News: रोडरेज में बीच-बचाव करने आए युवक की हार्टअटैक से मौत, तीन आरोपित गिरफ्तार

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 09:10 AM (IST)

    नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना में रोडरेज के चलते एक ऑटो चालक की जान चली गई। बीच बचाव में उतरे राजकुमार नामक ऑटो चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

    Hero Image
    रोडरेज की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रोडरेज की घटना के बीच बचाव में उतरे ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मूलरूप से गांव खेतूपुरा थाना जेतरा एटा के राजकुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्टअटैक से मौत की हुई पुष्टि

    वह मिलक लच्छी गांव में किराये पर रहकर ऑटो चलाता था। मृतक के साथी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीएम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि हुई है।

    क्या है पूरा मामला?

    गांव पचलाना कासगंज के मुकेश कुमार की दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वह मिलक लच्छी गांव में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है व ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।

    बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने ऑटो से रोजा जलालपुर गोलचक्कर के समीप जैसे ही पहुंचा पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे छपरौला बालाजी एंक्लेव निवासी रविकांत ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी।

    बीच-बचाव करना पड़ा भारी

    दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। तभी पीछे से ऑटो चालक राजकुमार पहुंच गया। अपने साथी के साथ झगड़ा होता देख वह बीच-बचाव करने लगा। जो आरोपित रविकांत को नागवार गुजरा। उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। आरोपितों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो फरार हुए आरोपित

    उसी दौरान राजकुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। तहरीर के आधार पर मुख्य अभियुक्त रविकांत उसके साथी चिरचिटा बागपत के साहुल व बुडेढा थाना बिनौली बागपत के विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक आने से मौत की पुष्टि हुई है।

    अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

    उधर, एक अन्य मामले में दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बांजरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मंगलवार देर रात उसका शव बांजरपुर गांव के नजदीक सड़क पड़ा मिला था।

    पुलिस ने राहगीरों से शव की पहचान कराई। मृतक की पहचान गढ़ी आजमपुर निवासी 32 वर्षीय विपिन के रूप में हुई। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।