Elvish Yadav: '...हमें एल्विश यादव चाहिए', चिल्ला-चिल्लाकर वीडियो वायरल करनेवाला शख्स गिरफ्तार
बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति वीडियो में एल्विश के समर्थन में चिल्ला-चिल्ला कर अपनी बातें कह रहा है और प्रशासन के लिए अभद्र टिप्पणी भी करता हुआ दिखाई दे रहा है। व्यक्ति शेरपाल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहे थे।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश यादव के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति वीडियो में एल्विश के समर्थन में चिल्ला चिल्ला कर अपनी बातें कह रहा है और प्रशासन के लिए अभद्र टिप्पणी भी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जब इस मामले में नोएडा पुलिस ने जांच की तब पता चला कि यह वीडियो कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने वीडियो में अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे व्यक्ति शेरपाल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर दो वीडियो अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहे थे।
चिल्ला-चिल्ला कर अभद्र टिप्पणी कर रहा
पहला वीडियो 34 सेकेंड का है और दूसरा वीडियो 13 सेकेंड का है। दोनों वीडियो में शेरपाल चिल्ला-चिल्ला कर अभद्र टिप्पणी कर रहा है और फॉलोवर बढ़ाने की बात कह रहा है। वह बार-बार कह रहा है कि एल्विश चाहिए। इसके बाद यह भी कहता दिखाई दे रहा है कि इतनी वीडियो बना कि पुलिस के झंडे उखड़ जाएं।
फॉलोवर बढ़ाने के लिए यह वीडियो डाला
वह कह रहा है कि हमें प्रशासन नहीं एल्विश चाहिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित शेरपाल बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपना फॉलोवर बढ़ाने के लिए यह वीडियो डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक वीडियो बनाने के दौरान आरोपित नशे में था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।