Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Fire News: गैस रिसाव की वजह से रेस्तरां और ढाबे में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 07:48 PM (IST)

    नोएडा के कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक स्थित जायका किंग रेस्तरां और कड़क सिंह ढाबा में रविवार शाम गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग लगने से दोनों प्रतिष्ठानों पर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया। हालांकि प्रारंभिक स्तर पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।

    Hero Image
    जायका किंग रेस्तरां और कड़क सिंह ढाबा में रविवार शाम गैस रिसाव के कारण आग।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। कोतवाली सेक्टर-24 क्षेत्र में सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक स्थित जायका किंग रेस्तरां और कड़क सिंह ढाबा में रविवार शाम गैस रिसाव के कारण आग लग गई। आग लगने से दोनों प्रतिष्ठानों पर लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-12 के सामने एक्स ब्लाक में जायका किंग रेस्तरां और कड़क सिंह ढाबा में आग लगने की सूचना करीब 4 बजकर 55 मिनट पर मिली। आग लगने का कारण गैस रिसाव होना बताया गया। मौके पर तत्काल तीन गाड़ियों को भेजा गया।

    ये भी पढ़ेंः Noida Crime: युवती को मोबाइल पर भेजे अश्लील मैसेज, मना करने के बाद भी नहीं रूका; अब पहुंचा जेल

    दमकल कर्मियों ने करीब 15 मिनट में आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही अग्निकांड के दौरान कोई अंदर फंसा रहा। सीएफओ ने बताया कि आग जायका किंग रेस्तरां में पहले लगी थी। करीब साढ़े चार बजे यहां आग लगी। जिस समय आग लगी कुक और उसके सहकर्मी समेत करीब दस लोग अंदर थे।

    देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया

    आग लगते ही सभी बाहर निकल आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। विभाग की गाड़ियां जबतक पहुंचतीं रेस्तरां में रखा लाखों का सामान जल चुका था और बराबर में ढाबे की तरफ आग बढ़ रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी की बौछार कर ढाबे की आग को बढ़ने नहीं दिया गया।

    स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू

    काफी दूर से आग और धुआं दिखाई पड़ रहा था। रेस्टोरेंट के बाहर लोग जमा हो गए। प्रारंभिक चरण में स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को देरी से दी गई।

    ये भी पढ़ें- 'केजरीवाल जेल के अंदर ज्यादा खतरनाक हैं', दिल्ली के मंत्री ने लोकसभा चुनाव को लेकर दे दिया साफ संदेश

    comedy show banner
    comedy show banner