Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSP सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग का शिकंजा, एनसीआर के 50 से अधिक ठिकानों पर छापे

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 10:52 AM (IST)

    बिजनौर से सांसद मलूक नागर और उनके भाई लखीराम नागर के नोएडा व हापुड़ स्थित आवास और संभावित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मलूक नागर के रिश्तेदारों और करीबियों के घर भी छापेमारी चल रही है।

    बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सांसद मलूक नागर की फाइल फोटो।

    नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा/हापुड़ [धर्मेंद्र चंदेल]। उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर और उनके भाई लखीराम नागर के नोएडा और हापुड़ स्थित आवास और संभावित ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से ही मलूक नागर के रिश्तेदारों और करीबियों के घर भी  आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। बुधवार सुबह शुरू हुई छापेमारी में नोएडा पुलिस की 50 टीमें लगी हैं। इसके अलावा 50 अलग-अलग स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी का दायरा बढ़ भी सकता है। वहीं, अब तक यह जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि आयकर विभाग की ये छापेमारी किस सिलसिले में की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, हापुड़ से जागरण संवाददाता ने जानकारी दी है कि बिजनौर से बसपा सांसद मलूक सिंह नागर के कुचेसर रोड चौपला स्थित दूध प्लांट और आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। फिलहाल प्लांट और आवास को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है। दोनों स्थानों पर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। छापेमारी की सूचना पर लोगाें की भीड़ एकत्र हो गई है। आयकर विभाग की टीम जांच संबंधी दस्तावेज जुटा रही है। बता दें कि सांसद मूलक सिंह नागर के बड़े भाई लक्खी राम नागर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं।

    मायावती भी करीबी भी हैं मलूक नागर

    मलूक नागर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के करीबी हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कई उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए बिजनौर से बसपा को टिकट हासिल किया था और इसके बाद उन्होंने जीत भी हासिल की थी। यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि मोदी लहर में बसपा और सपा गठबंधन कुछ खास नहीं कर पाया था।

     

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो