Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूशन पढ़ाने वाले प्रियांशु ने KBC में जीते लाखों रुपये, लंबी है इस IIT छात्र के संघर्ष की कहानी

    प्रियांशु चमोली ग्रेटर नोएडा के एक 19 वर्षीय आईआईटी दिल्ली के छात्र ने कौन बनेगा करोड़पति में 12.50 लाख रुपये जीते। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने ट्यूशन पढ़ाने के अनुभव को दिया और कहा कि वह अपनी जीती हुई राशि का उपयोग समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने में करेंगे।प्रियांशु की ट्यूशन की बदौलत तीनों ने अच्छे अंक हासिल किए।

    By Jagran News Edited By: Rajesh KumarUpdated: Tue, 25 Feb 2025 02:44 AM (IST)
    Hero Image
    19 वर्षीय प्रियांशु चमोली ने कौन बनेगा करोड़पति में 12.50 लाख रुपये जीते। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा वन निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु चमोली ने कौन बनेगा करोड़पति में 12.50 लाख रुपये जीते। वह सोमवार को प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति में अपने परिवार के साथ आए थे।

    आईआईटी दिल्ली का छात्र

    प्रियांशु सेक्टर जीटा वन स्थित महालक्ष्मी ग्रीन मेंशन सोसाइटी में रहते हैं। वह आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर मैकेनिक्स में बीटेक कर रहे हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं। आईआईटी में पहले साल के दौरान प्रियांशु ने तीन सहपाठियों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था, जो टर्म एग्जाम में फेल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज के दौरान पढ़ाया ट्यूशन

    प्रियांशु की ट्यूशन की बदौलत तीनों ने अच्छे अंक हासिल किए। प्रियांशु ने कौन बनेगा करोड़पति में बताया कि वह अपनी जीती हुई राशि का उपयोग समाज की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी विकसित करने में करेंगे।

    वर्ष 2023 में आईआईटी में एडमिशन

    केबीसी में उनके माता-पिता दोनों ही उनके साथ गए थे। पिता मनोज चमोली ने बताया कि प्रियांशु ने डीपीएस ग्रेटर नोएडा से 10वीं और 12वीं की है। 10वीं में उसने 99.8 और 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। उसने वर्ष 2023 में आईआईटी में एडमिशन लिया था।

    अमिताभ बच्चन के साथ यादगार पल

    मनोज चमोली डीपीएस स्कूल में लाइब्रेरियन हैं, मां सुषमा चमोली गृहिणी हैं। छोटे भाई दिव्यांशु चमोली 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ बिताए पलों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

    25 सालों से चल रहा है केबीसी

    गौरतलब है कि सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का नाम तो आपने सुना ही होगा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करते हैं। यह शो 25 सालों से चल रहा है और इसने कई लोगों को करोड़पति बनाया है, लेकिन शो में पहली बार करोड़ों का इनाम जीतने वाले शख्स का नाम हर्षवर्धन नवाथे है।

    हर्षवर्धन केबीसी के पहले सीजन का करोड़पति

    साल 2000 की बात है, जब हर्षवर्धन केबीसी के पहले सीजन में करोड़पति बने थे। उस समय उनकी उम्र महज 27 साल थी। अब वे 52 साल के हो चुके हैं, लेकिन उम्र के साथ उनकी सफलता भी आसमान छू रही है। जी हां, आज वह एक प्रतिष्ठित संगठन के सीईओ हैं।

    यह भी पढे़ें : एक-दो नहीं... कई समस्याओं का होगा समाधान, दिल्ली की सूरत संवारने के लिए CM रेखा गुप्ता ने की बैठक