हेरिटेज सिटी और फेज दो मास्टर प्लान को मिलेगी रफ्तार, यीडा यूपी में यहां खोलेगा दफ्तर
Yamuna Expressway Authority यमुना प्राधिकरण ने मथुरा-अलीगढ़ के मास्टर प्लान को धरातल पर उतारने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं। प्राधिकरण मथुरा में अपना क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने जा रहा है। इस कार्यालय से मथुरा के अलावा अलीगढ़ आगरा और हाथरस जिले में विकसित होने वाले चारों शहरी केंद्रों का काम होगा। इस लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा।Heritage City Project: मथुरा-अलीगढ़ के मास्टर प्लान को प्रदेश सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद यमुना प्राधिकरण ने इसे धरातल पर उतारने के लिए कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण मथुरा जिले में अपना क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने जा रहा है।
मथुरा में गीता शोध संस्थान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय का नया पता होगा। इस कार्यालय से मथुरा के अलावा अलीगढ़, आगरा और हाथरस जिले में विकसित होने वाले चारों शहरी केंद्रों का काम होगा।
गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में हो रहा ये काम
यमुना प्राधिकरण अभी तक मास्टर प्लान फेज एक के तहत गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है। लेकिन अब प्राधिकरण फेज दो में शामिल मथुरा, अलीगढ़, आगरा और हाथरस के विकास को शुरू करने जा रहा है।
मथुरा के राया अर्बन सेंटर व अलीगढ़ जिले में टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के मास्टर प्लान 2031 को प्रदेश सरकार से अनुमति के बाद धरातल पर काम शुरू होगा। मथुरा जिले में हेरिटेज सिटी परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपाेर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है।
दोनों ओर हेरिटेज सिटी होगा विकसित
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से यमुना एक्सप्रेस वे तक 15 किमी लंबी सड़क बनाकर उसके दोनों ओर हेरिटेज सिटी विकसित होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस परियोजना को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।
सड़क एवं परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा। विकास परियोजनाओं के काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्राधिकरण ने मथुरा जिले में क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने का फैसला किया है।
नियुक्ति के लिए शासन को भेजा जाएगा पत्र
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि मथुरा में गीता शोध संस्थान के प्रथम व द्वितीय तल पर क्षेत्रीय कार्यालय शुरू करने का फैसला हुआ है। इसके लिए ब्रज विकास परिषद से सहमति बन चुकी है।
सत्तर हजार रुपये प्रति माह किराये पर शुरू होने वाले कार्यालय में एक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, एक उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, तीन ओएसडी या उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। क्षेत्रीय कार्यालय के लिए शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में स्वीकृति के बाद अधिकारियों एवं स्टाफ की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।
मथुरा व आगरा में पहले से स्वीकृत हैं क्षेत्रीय कार्यालय
यमुना प्राधिकरण के मथुरा व आगरा जिले में पहले से क्षेत्रीय कार्यालय स्वीकृत हैं। दोनों क्षेत्रीय कार्यालय के लिए कुल 261 पद पहले ही शासन से स्वीकृत हैं, लेकिन क्षेत्रीय कार्यालय न होने के कारण इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही थी। मथुरा में क्षेत्रीय कार्यालय के साथ इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।